TRENDING TAGS :
Ayodhya Dalit Rape Case: अयोध्या में दलित युवती हत्याकांड का हुआ खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार
Ayodhya Dalit Rape Case: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में दलित युवती हत्याकांड मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है। मामले में तीन आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया गया है।
Ayodhya Dalit Rape Case: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में दलित युवती की हत्या मामले में पुलिस ने सोमवार को खुलासा कर दिया। इसके साथ ही हत्याकांड संलिप्त तीन आरोपियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कैसे इन आरोपियों ने इस जघन्य अपराध को अंजाम दिया।
एसएसपी राज करण नैय्यर ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि दलित युवती की हत्या गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों ने शराब के नशे में की थी। गांव के ही एक स्कूल में यूवती की हत्या हुई थी। आरोपियों ने हत्या कर शव को नाले के पास फेंक दिया था।
जानें पूरा मामला
अयोध्या में 22 साल की दलित युवती की नृशंस हत्या कर दी गई। उसकी नग्न हालात में शव बेहद क्रूर स्थिति में मिली। आशंका जताई कि युवती के साथ रेप हुआ और फिर हत्या कर दी गई। गुरुवार, 30 जनवरी की रात से लापता युवती की शव शनिवार 1 फरवरी को गांव से कुछ दूर स्थित एक सूखी नहर में मिली।
परिजनों ने युवती के लापता होने के बाद से लगातार उसे ढूंढने की कोशिश की। लेकिन जब पुलिस ने कोई प्रभावी कदम नहीं उठाया तो परिजनों ने 31 जनवरी को गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद शनिवार को युवती के जीजा ने गांव से 500 मीटर दूर नहर में युवती की शव को देखा और परिजनों को इसकी सूचना दी।
जैसे ही परिवार के लोग मौके पर पहुंचे। उन्होंने युवती की शव को देखा, उसका शरीर पूरी तरह से घायल था। उसके कपड़े गायब थे। दोनों आंखें फूटी हुई थी और चेहरे और सिर पर गहरे घाव थे। हाथ और पैरों को रस्सी से बांधा गया था और शरीर पर जगह-जगह जख्म थे। शव की हालत देखकर मौके पर खड़ी कई महिलाएं बेहोश हो गईं। शव उठाने वालों का कहना था कि युवती के पैरों की हड्डियां भी टूटी हुई थीं।
युवती की खोजबीन के लिए पुलिस ने जिस तरह से काम किया, उसे लेकर परिजनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए। उनका कहना था कि पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया और केवल खानापूर्ति की। इस घिनौने अपराध के बाद परिवार और गांववाले न्याय की उम्मीद में थे।
घटना के बाद इलाके में गुस्से का माहौल था। गांव वालों ने मांग कि आरोपी को तुरंत गिरफ्तार किया जाए। हालांकि पुलिस मामले की जांच में तुरंत जुट गई।आरोपियों को पकड़ने के लिए तत्काल टीम भी गठित कर दी गई थी। घटना के दो दिन के भीतर मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया।