×

ईदगाह जाते समय पुलिस ने मुझे रोका... सपा मुखिया अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर लगाए बड़े आरोप

Akhilesh Yadav: आज ईद के मौके पर सपा मुखिया अखिलेश यादव जब ईद समारोह में शामिल होने जा रहे थे तो पुलिसवालों ने उनके काफिले को रोक लिया था।

Newstrack          -         Network
Published on: 31 March 2025 12:06 PM IST (Updated on: 31 March 2025 12:44 PM IST)
ईदगाह जाते समय पुलिस ने मुझे रोका... सपा मुखिया अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर लगाए बड़े आरोप
X

Akhilesh Yadav: सपा नेता अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर बड़ा हमला बोला है। अखिलेश यादव ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि आज जब वो ईद समारोह में शामिल होने के लिए अपनी गाड़ी से जा रहे थे तो पुलिस ने जान बूझकर उन्हें और उनके काफिले को रोक दिया। अखिलेश यादव ने बताया कि पुलिस ने उनकी गाड़ी रोककर करीब एक घंटे तक उनसे बातचीत की उसके बाद उन्हें आग जाने दी। सपा नेता ने बयान देते हुए कहा कि बीजेपी संविधान के हिसाब से देश नहीं चला पा रही है।

दूसरो के समारोह में शामिल न होने के लिए बनाया जा रहा दबाव

सपा मुखिया अखिलेश यादव ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि जब पुलिस वालों ने उन्हें रस्ते में रोक लिया तो उन्होंने पुलिस वालों से कारण जानना चाहा लेकिन वह मौजूद किसी भी अधिकारी के पास कोई जवाब नहीं था। अखिलेश यादव ने कहा कि मुझे इस तरह रोका गया इसे मै क्या समझूँ। क्या ये (बीजेपी) ऐसा दबाव बना रही जिससे कि हम दूसरों के समारोह में शामिल न हो पाएं। उन्होने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा यह देश संविधान से नहीं चला रही है।

अखिलेश यादव ने दी ईद की बधाई

आज सपा मुखिया अखिलेश यादव लखनऊ के ईदगाह पहुंचे जहाँ उन्होने सभी को ईद की बधाई दी। बधाई देने के साथ अखिलेश यादव ने कहा कि मै हर साल ईद के अवसर पर सेवइयां खाने आता हूँ। इस सेवइये का स्वाद मुझे सालभर याद रहता है। उन्होंने आगे कहा कि अभी कुछ समय पहले होली का त्यौहार था जिसमें हम सब लोग गले मिले। हमारी धरती हमें धैर्य रखना सिखाती है। जो सब को एकसाथ लेकर चलता है वो तरक्की और खुशहाली के रास्ते पर आगे जाता है। बता दें कि आज ईदगाह में अखिलेश यादव के बयान के बाद लोगों ने उनके नाम के नारे लगाए।

Sonali kesarwani

Sonali kesarwani

Content Writer

Content Writer

Next Story