×

वाराणसी में बदमाश को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला, इंस्पेक्टर समेत 3 जख्मी

पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी की कानून व्यवस्था दिनों दिन बिगड़ती जा रही है।

Roshni Khan
Published on: 29 Oct 2019 9:24 AM IST
वाराणसी में बदमाश को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला, इंस्पेक्टर समेत 3 जख्मी
X

वाराणसी: पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी की कानून व्यवस्था दिनों दिन बिगड़ती जा रही है। ना तो बदमाशों को पुलिस का खौफ रह गया है और ना ही लोगों के बीच वर्दी की हनक। इसकी बानगी देखने को मिली सोमवार की देर रात जंसा इलाके के हरसोस गांव में, जहां अपराधी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने धावा बोल दिया। इस घटना में इंस्पेक्टर समेत 3 पुलिस वाले जख्मी हो गए। घायलों को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है।

ये भी देखें:मध्य प्रदेश: इंदौर में भीषण सड़क हादसा, 6 की मौत, कई घायल

क्राइम ब्रांच पर हमला

सोमवार की रात जौनपुर क्राइम ब्रांच की टीम रमेश राजभर नाम के एक अपराधी की तलाश में जंसा के हरसोस गांव में दबिश देने पहुंची थी। बताया जा रहा है इस करवाई के दौरान ग्रामीणों ने क्राइम ब्रांच के जवानों को घेर लिया और उन पर हमला कर दिया। सूचना पाकर रोहनियां इंस्पेक्टर परशुराम त्रिपाठी फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए।

ये भी देखें:जिला कारागार में कैदियों ने शहीद हुए जवानों के नाम पर जलाए 11,000 दीप

हमले में इंस्पेक्टर हुआ घायल

एसएसपी आनंद कुलकर्णी के मुताबिक अपराधी के पकड़े जाने से गुस्साए ग्रामीणों ने रोहनियां पुलिस टीम पर भी हमला कर दिया। इस हमले में इंस्पेक्टर परशुराम त्रिपाठी और 2 कांस्टेबल जख्मी हो गए। इस घटना में कुछ लोगों को चिन्हित किया गया है। साथ ही बवाल में शामिल कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है।

Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story