TRENDING TAGS :
रात के अंधेरे में जानवरों के साथ खेली पुलिस और प्रशासनिक टीम ने कबड्डी
रविवार की रात ज़िले में प्रशासनिक टीम ने पुलिस टीम के साथ सड़कों पर घूम रहे पशुओं को पकड़ने का आपरेशन चलाया। जहां पुलिस समेत प्रशासनिक टीम को जानवरों के साथ जमकर कबड्डी खेलना पड़ा।
अमेठी: रविवार की रात ज़िले में प्रशासनिक टीम ने पुलिस टीम के साथ सड़कों पर घूम रहे पशुओं को पकड़ने का आपरेशन चलाया। जहां पुलिस समेत प्रशासनिक टीम को जानवरों के साथ जमकर कबड्डी खेलना पड़ा। ऐसे में टीम को ठंड में गर्मी का एहसास हुआ। और तमाम जद्दोजहद के बाद 50 जानवर पकड़े गए। आपरेशन में लगी टीम ने 100 पशु स्वामियों को चिन्हित कर उन्हें नोटिस भेजने की भी कार्यवाही शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें......आवारा पशुओं को स्कूल में बंद करने के मामल में 6 नामजद और 22 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज
जानकारी के अनुसार रविवार की रात करीब 9 बजे से जिलाधिकारी शकुंतला गौतम के नेतृत्व में जिला प्रशासन, पुलिस विभाग और वन विभाग और पशु पालन विभाग की संयुक्त टीम अमेठी के गौरीगंज स्थित मुख्यालय पर सड़कों पर घूम रहे पशुओं की धड़-पकड़ के लिए निकली। लम्बे चौड़े अमले ने हाथों में रस्से ले रखे थे, और फिर इधर-उधर घूम रहे जानवरों को पकड़ने के लिए लम्बी दौड़ शुरू किया। घंटों की मेहनत और पसीने बहाने के बाद 50 की संख्या में पशु टीम के गिरफ्त में आए।
यह भी पढ़ें.....सीएम योगी की अधिकारियों के साथ बैठक, आवारा पशुओं से फसल बचाने को बनी कमेटी
इस बाबत डीएम शकुंतला गौतम ने बताया कि जिला प्रशासन, पुलिस विभाग और वन विभाग और पशु पालन विभाग की संयुक्त टीम द्वारा जो सड़क पे पशु पालकों द्वारा बेसहारा पशु छोड़ दिए गए हैं ऐसे पशुओ को पकड़कर गोशाला जामों और मऊअतवारा में भेजा गया है। ये धड़ पकड़ अभियान जारी रहेगा। जो पशु पालक अपने पशुओं को बेसहारा छोड़ दे रहें हैं सड़क पर ऐसे पशु पालकों को सभी थानाध्यक्षों के माध्यम से उनको नोटिस जारी कराया जा रहा है। उनके विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी, अभी समय दिया जा रहा है 10 तारीख तक का। वो अपने पशुओं को अपने घर में रखे। अथवा ऐसे पशु पालकों को चिन्हित किया जा रहा है, आगे कार्यवाही की जाएगी।
यह भी पढ़ें.....गोवंशीय पशुओं को लेकर बंगाल जा रहा था कंटेनर, पुलिस ने रोका,तभी हुआ ये…