×

RLB स्टूडेंट रेप-मर्डर: अब रियल टाइम क्राइम सीन रीक्रिएशन करेगी पुलिस

Admin
Published on: 22 Feb 2016 9:35 PM IST
RLB स्टूडेंट रेप-मर्डर: अब रियल टाइम क्राइम सीन रीक्रिएशन करेगी पुलिस
X

लखनऊ: RLB स्टूडेंट की हत्या के मामले की जांच कर रही पुलिस ने अब रियल टाइम सीन का री-क्रिएशन कर उस समय के वारदात की सच्चाई जानने की कोशिश करेगी। इतना ही नहीं दोनों रिक्शा चालकों की मौजूदगी में पुलिस और फोरेंसिक के एक्सपर्ट जानेंगे कि आखिर उस दिन क्या-क्या हुआ होगा?

-दोनों रिक्शा चालकों को रिमांड पर लेकर सोमवार पुलिस फिर घटना स्थल पर पहुंची।

-दोनों से पूछताछ कर घटना स्थल को चिन्हित किया और चार खूंटे गाड़े।

-एसपी टीजी जय प्रकाश यादव ने बताया कि जो जगह मंगलवार सुबह रियल टाइम क्राइम सीन रिक्रिएशन किया जाएगा।



Admin

Admin

Next Story