×

मैच के दौरान AMU में फायरिंग से पुलिस अलर्ट, सभी हॉस्टल की होगी तलाशी

Admin
Published on: 20 March 2016 8:41 PM IST
मैच के दौरान AMU में फायरिंग से पुलिस अलर्ट, सभी हॉस्टल की होगी तलाशी
X

लखनऊ: इंडिया-पाकिस्तान के बीच मैच के दौरान एएमयू में अवैध असलहा चलने के बाद एक तरफ यूनिवर्सिटी प्रशासन सकते में है। वहीं, सुरक्षा एजेंसियों के भी कान खड़े हो गए हैं। आईजी लॉ एंड ऑर्डर भगवान स्वरूप ने यूनिवर्सिटी के सभी हॉस्टल को खंगालने का आदेश दिया है।

-आईजी ने कहा कि यह बेहद गंभीर मामला है। स्थानीय पुलिस को आदेश दिए गए हैं कि वह इस पूरे प्रकरण की जांच करें।

-पता लगाएं कि अवैध असलहे यूनिवर्सिटी तक कैसे पहुंचे। पुलिस सभी हॉस्टल की तलाशी ले।

-ताकि इस बात की तस्दीक की जा सके कि हॉस्टल परिसर में कोई अवैध हथियार नहीं है।

यह भी पढ़ें... AMU में फायरिंग कर मनाया जीत का जश्न, स्टूडेंट को लगी गोली

क्या है मामला

-इंडिया-पाकिस्तान के बीच टी-20 वर्ल्ड कप मैच में भारत की शानदार जीत पर अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) में स्टूडेंट्स फायरिंग कर जश्न मना रहे थे।

-इस फायरिंग में एक स्टूडेंट घायल हो गया, पहले उसे जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, लेकिन क्रिटिकल कंडीशन के चलते उसे एम्स रेफेर कर दिया गया था, जहां उसका इलाज चल रहा है।

यह है घटनाक्रम

-आजमगढ़ का रहने वाला कलीम अहमद एएमयू से एमटेक इंजीनिरिंग कर रहा है।

-कलीम ने भारत की जीत पर फायरिंग शुरू कर दी,जिससे वो अपनी ही गोली से घायल हो गया।

-गोली उसके माथे में लगी है, जिससे उसके दोनों आंखों और सिर में गंभीर चोट आई है।

-एएमयू में गोलीकांड की खबर लगते ही जिले के सीनियर ऑफिसर्स के साथ भारी पुलिस बल मेडिकल कॉलेज पहुंच गया।

-पुलिस फायरिंग के कारणों की जांच में जुट गई है, लेकिन कोई भी इस घटना पर मुंह खोलने को तैयार नहीं है।

-वही दिल्ली में छात्र की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है।



Admin

Admin

Next Story