आखिर ऐसा क्या हुआ जब जलती चिता से लाश उठाकर ले गई पुलिस

टीपीनगर थाना क्षेत्र में बुधवार को संदिग्ध हालत में एक युवती की मौत हो गई। युवती ने फांसी लगा ली है, ये कहकर उसका अंतिम संस्कार भी कर दिया गया। लेकिन पुलिस को इसकी सूचना मिली तो हडकंप मच गया। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने चिता से अधजली लाश को उठा लिया। जिसके बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

priyankajoshi
Published on: 5 April 2017 3:06 PM GMT
आखिर ऐसा क्या हुआ जब जलती चिता से लाश उठाकर ले गई पुलिस
X

मेरठ : टीपीनगर थाना क्षेत्र में बुधवार (5 अप्रैल) को संदिग्ध हालत में एक युवती की मौत हो गई। युवती ने फांसी लगा ली है, ये कहकर उसका अंतिम संस्कार भी कर दिया गया। लेकिन पुलिस को इसकी सूचना मिली तो हडकंप मच गया। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने चिता से अधजली लाश को उठा लिया। इसके बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया गया।

क्या है मामला

-मलियाना स्थित महामाई मंदिर के पास विजेंद्र कुमार का परिवार रहता है।

-वाल्मीकि समाज के विजेंद्र के परिवार में तीन पुत्र और एक इकलौती पुत्री दीपा थी।

-दीपा शारदा रोड स्थित कनोहर लाल डिग्री काॅलेज से बीएड कर रही थी।

-दो दिन पहले विजेंद्र के छोटे भाई बिल्ले की मौत हो गई थी।

-जिसके चलते दो दिन से विजेंद्र का पूरा परिवार अधिकांश समय पड़ौस में ही रहने वाले बिल्ले के परिवार के पास था।

-बुधवार सुबह घर के सभी लोग बिल्ले के घर गए थे और दीपा घर पर अकेली थी।

-क्षेत्र में रहने वाले लोगों ने बताया कि वापस लौटते ही विजेंद्र के परिवार के लोगों में चीख-पुकार मच गई।

-इसके बाद जब आसपास के लोग उसके घर पहुंचे तो दीपा कमरे में फंदे पर झूल रही थी।

-परिवार के लोगों ने बताया कि उनके जाने के बाद दीपा ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी।

परिवार वाले फरार

-बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले दूसरे समुदाय के युवक से कोर्ट मैरिज कर ली थी।

-युवती के परिजन इस शादी के खिलाफ थे।

-क्षेत्र में युवती की हत्या किए जाने की चर्चा आग की तरह फैली हुई थी।

-पुलिस को इसका पता लगा तो मृतका के भाई को हिरासत में ले लिया और अन्य परिवार वाले फरार हो गए।

जांच में जुटी पुलिस

-घटना की जानकारी मिलते ही थाने की पुलिस मौके पर पहुंची।

-मामले की जानकारी मिलने पर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची।

-पुलिस ने मृतका के भाई बिट्टू को हिरासत में लिया और जलती चिता से शव को बाहर निकला।

-अधजले शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

-फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

4 माह पहले की थी शादी

-जानकारी के मुताबिक दीपा का पड़ोसी हरीश उर्फ पप्पू पुत्र विजय सिंह से प्रेम प्रसंग था।

-दीपा के परिजन इस रिश्ते से खुश नही थे।

-दीपा और हरीश ने करीब चार माह पूर्व परिजनों को बिना बताए कोर्ट मैरिज कर ली थी।

-बीती 31 मार्च को दोनों के परिवार वालों को उनकी कोर्ट मैरिज की जानकारी मिली तो उन्होंने कोर्ट मैरिज का विरोध किया।

priyankajoshi

priyankajoshi

इन्होंने पत्रकारीय जीवन की शुरुआत नई दिल्ली में एनडीटीवी से की। इसके अलावा हिंदुस्तान लखनऊ में भी इटर्नशिप किया। वर्तमान में वेब पोर्टल न्यूज़ ट्रैक में दो साल से उप संपादक के पद पर कार्यरत है।

Next Story