TRENDING TAGS :
पुलिस वीक में बोले राम नाईक, परेड की तरह पुलिस बैंड की लीडरशिप करे महिला
लखनऊ: गवर्नर राम नाईक ने शुक्रवार (9 दिसंबर) को पुलिस लाइन में पुलिस वीक का उद्घाटन किया। इस मौके पर रैतिक परेड की सलामी लेने के बाद उन्होंने सूबे के डीजीपी समेत ग्रह विभाग के अधिकारियों को सुझाव देते हुए कहा कि महिला सशक्तिकरण का नया दौर शुरू हुआ है। परेड की जिम्मेदारी महिला आईपीएस को सौंपी गई है। यह गर्व की बात है।
गवर्नर ने कहा मेट्रो में भी महिलाओं की सुरक्षा पर जोर दिया है पुलिस विभाग में महिला बैंड भी होना चाहिए। पुलिस बैंड की लीडरशिप भी महिलाओं को सौंप कर देखना चाहिए।
गवर्नर बोले कई राष्ट्रों से बड़ा है यूपी, पुलिस का काम है चुनौती भरा
-गवर्नर राम नाईक ने यूपी को एक बड़ा प्रदेश बताते हुए कहा कि विश्व में कई राष्ट्रों से जनसंख्या के मामले में यूपी बड़ा है।
-इनमे चीन, अमेरिका, ब्राज़ील और इंडोनेशिया को छोड़कर ज्यादातर देश यूपी से इस मामले में पीछे हैं।
-इसलिए पुलिस का काम बहुत चुनौती भरा है।
-मुहर्रम, चेहल्लुम, दीपावली, होली के दौरान शांति व्यवस्था बनाये रखने में इनकी एहम भूमिका है।
- जनता और पुलिस के बीच की दूरी मिटती रहनी चाहिए और दोनों को लॉ एंड आर्डर बनाने में अपना सहयोग देना चाहिए।
विधानसभा चुनाव पुलिस के लिए चुनौती
- गवर्नर ने आगामी विधानसभा चुनावों का जिक्र करते हुए कहा कि चुनाव चुनौती पूर्ण होते हैं।
-इसमें पुलिस और पत्रकार का काम बहुत जटिल होता है।
-पुलिस ऐसे समय दबंगों को हावी नहीं होने देगी ऐसा मेरा विश्वास है।
-इस समय के लिए मेरी लोगो से अपील है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में वोट अवश्य करें।
डीजीपी बोले- इस बार यूपी 100 हमारी बड़ी उपलब्धि
-डीजीपी जावीद अहमद ने कहा कि इस बार रैतिक परेड में हमारी यूपी 100 ने भी शिरकत की।
-ये हमारे लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है।
-गोमतीनगर में यूपी 100 कि सक्रियता से पकडे गए अपराधियों की चर्चा करते हुए कहा कि फन मॉल के पास कॉलोनी में कुछ अपराधियों के होने कि सूचना मिली थी।
-जिसपर कार्यवाही करते हुए यूपी 100 की टीम ने मौके से दो अपराधियों को दबोच लिया।
-हम उन जबज पुलिस कर्मियों को सम्मानित करेंगे।
- हमें यूपी 100 पर गर्व है।
आगे की स्लाइड्स देखें फोटोज...