TRENDING TAGS :
शर्मनाक: 6 साल की मासूम के साथ दरोगा ने की रेप की कोशिश, सस्पेंड
जब भी किसी लड़की के साथ दुष्कर्म होता है तो वो पुलिस से न्याय की गुहार लगाती है। मगर जब वही पुलिस हैवान बन जाए तो भला वो कहा जाए ? ऐसी ही दुविधा में
रामपुर: जब भी किसी लड़की के साथ दुष्कर्म होता है तो वो पुलिस से न्याय की गुहार लगाती है। मगर जब वही पुलिस हैवान बन जाए तो भला वो कहा जाए ? ऐसी ही दुविधा में फँसी है रामपुर में रहने वाली एक मासूम जिसके साथ दरोगा ने बलात्कार करने का प्रयास किया। बच्च्गी के शोर मचाने पर वहां पहुन्हे लोगों ने दरोगा को पकड़कर थाने ले गये।
क्या है पूरा मामला?
- रामपुर के केमरी थाना क्षेत्र में एक दरोगा ने एक मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म कीई कोशिश की।
- हादसा तब हुआ जब दोपहर को सब बच्चे पुलिस चौकी के पास खेल।
- तभी वहां तैनात दरोगा के सिर ऐसी हैवानियत चढ़ी कि उसने 6 साल की मासूम को बहला-फुसला कर चौकी के अंदर बुलाया और उसका रेप करने की कोशिश की।
- बच्ची के शोर मचाते ही वहां सभी लोग इकठ्ठा हो गए और दरोगा को घेर लिया।
- गुस्साए लोगों ने पहले पुलिस के हवाले कर दिया।
- पहले तो पुलिस इस मामले पर लीपापोती करती रही लेकिन मामला उपर तक पहुँचने के बाद आरोपी दरोगा को निलंबित कर दिया गया।