×

बदमाशों ने खोला राज, ड्यूटी की जगह प्रेमिका के कमरे में मिला पुलिसकर्मी

sujeetkumar
Published on: 1 March 2017 6:37 PM IST
बदमाशों ने खोला राज, ड्यूटी की जगह प्रेमिका के कमरे में मिला पुलिसकर्मी
X

बरेली: ड्यूटी से नदारद होकर गुपचुप तरीके से प्रेमिका से मिलने पहुंचे एक पुलिसकर्मी की पोल बदमाशों ने खोल दी। दरअसल पीलीभीत के बिलसंडा में तैनात एक एचसीपी (हेड कांस्टेबल पुलिस) अपनी प्रेमिका से मिलने बुधवार (01 मार्च) को बिथरी चैनपुर के गोटिया गांव पहुंचा हुआ था। रात में बदमाशों ने प्रेमिका के घर पर धावा बोल दिया तो एचसीपी बदमाशों से भिड़ गया और बदमाशों पर तलवार से हमला कर दिया।

जिससे एक बदमाश की अंगली कट गई। पहले तो अफसरों ने इसे एचसीपी की बहादुरी माना लेकिन बाद में पता चला कि एचसीपी ड्यूटी से नदारद होकर प्रेमिका से मिलने पहुंचा था। इस मामले में डीआईजी ने जांच के आदेश दिए हैं।

क्या है मामला?

-पीलीभीत के बिलसंडा में तैनात एचसीपी आरडी यादव की चुनाव में ड्यूटी लगी हुई है।

-आरडी यादव को अम्बेडकरनगर में चुनाव कराने के बाद आजमगढ़ जाना था।

-लेकिन आरडी यादव आजमगढ़ जाने की जगह गुपचुप तरीके से बरेली आ गए और बिथरी चैनपुर में रहने वाली अपनी प्रेमिका के घर पहुंच गए।

-जहां पर रात में बदमाशों ने धावा बोल दिया तो आरडी यादव बदमाशों से भिड़ गया।

-जिन्होंने तलवार से बदमाशों पर हमला कर दिया जिससे एक बदमाश की अंगुली कट गई।

-मारपीट में एचसीपी की प्रेमिका भी घायल हुई है।

-जब घटना की जानकारी पुलिस के अधिकारियों को हुई तो पहले तो उन्होंने इसे एचसीपी की बहादुरी माना।

-लेकिन जब पुलिस को पता चला कि पुलिसकर्मी चुनाव ड्यूटी से गायब होकर प्रेमिका से मिलने आया था।

-जिसके बाद उसके खिलाफ जांच शुरू कर दी गई है।

डीआईजी के मुताबिक

-डीआईजी आशुतोष कुमार ने बताया कि एचसीपी आरडी यादव को अम्बेडकरनगर के बाद चुनाव ड्यूटी में आजमगढ़ जाना था।

-लेकिन वो बरेली आ गया एसपी पीलीभीत को जांच के लिए कहा गया है।

आगे की स्लाइड में देखें कुछ और फोटोज...



sujeetkumar

sujeetkumar

Next Story