×

पुलिसकर्मी नहीं आ रहे अपनी हरकतों से बाज, शराब के नशे में बीच रोड पर फिर झूमे दरोगा जी

By
Published on: 13 April 2017 10:45 AM IST
पुलिसकर्मी नहीं आ रहे अपनी हरकतों से बाज, शराब के नशे में बीच रोड पर फिर झूमे दरोगा जी
X

मथुरा: उत्तर प्रदेश में सरकार बदलने के बाद भी पुलिसकर्मी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। यहां एक और कानून व्यवस्था में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बड़े बड़े दावे कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर उत्तर प्रदेश पुलिस शराब के नशे में झूमती नजर आ रही है।

-यह नजारा मथुरा के नए बस स्टैंड के समीप कहां है, जहां वर्दी में शराब की बोतल लेकर एक दरोगा काफी देर तक झूमता रहा।

-लोगों का ध्यान उनपर तब गया, जब दरोगा इंद्र कुमार ने खुलेआम ही शराब पीनी शुरु कर दी और झूमने लगे।

-फिर शराब का नशा सिर चढ़ता है, तो उसे कुछ नजर नहीं आता। वह अपनी ही मस्ती में मस्त रहता है। यही हाल दरोगा जी का भी रहा।

-दरोगा इंद्र कुमार को शराब पीने के बाद न तो उन्हें अपना ही होश रहा और न ही लोगों का। वर्दी की इज्जत दागदार करने से जरा भी नहीं डरे।

आगे की स्लाइड में देखिए क्या हुआ दरोगा के साथ शराब पीने वाले युवक का हाल

-अपने से कम उम्र के लड़के के साथ जमकर शराब पी। तभी अधिक शराब पी लेने की वजह से दरोगा के साथ शराब पीने वाला युवक सड़क पर ही गिर गया।

-ऐसे में सवाल तो खड़े होने लाजमी हैं कि अगर वर्दी वाले ही खुले आम सड़क पर शराब पीएंगे, तो कैसे शराब पीकर हुड़दंग मचाने वालों पर कैसे लगाम लगेगी?

Next Story