TRENDING TAGS :
ATM के बाहर दरोगा की दिखी दबंगई, विरोध करने पर लोगों से की हाथापाई
आगरा: पीएम नरेंद्र मोदी के नोटबंदी के एलान के बाद बैंकों में नोट बदलने, जमा करने के साथ ही एटीएम से पैसे निकालने की होड़ मची है। ऐसे में वर्दीधारी भी अपना रौब दिखाने से नहीं चूक रहे। ऐसा ही एक मामला आगरा से सामने आया।
क्या है मामला?
मंगलवार को एचडीएफसी बैंक के एटीएम के सामने लंबी कतार लगी थी। इसी दौरान यूपी पुलिस का एक दरोगा रुपए निकालने कतार में आगे जा खड़ा हुआ। वहां का माहौल तब गरम हो गया जब कुछ लोगों ने दरोगा की इस हरकत का विरोध किया। दरोगा अपना रौब दिखाते हुए लाइन में खड़े लोगों से हाथापाई और गाली-गलौज करने लगा।
हालांकि वहां कुछ अन्य पुलिस वाले भी मौजूद थे। मौके की नजाकत को भांपते हुए उन्होंने दरोगा को फौरन वहां से चलता किया।
मोबाइल में कैद हुआ वाकया
आपको बता दें कि ये पूरा वाकया मोबाइल में कैद हो गया, जो कुछ समय बाद सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो वायरल होने के बाद कयास लागाया जा रहा है कि यह पूरा मामला ताजगंज के पुरानी मंडी क्षेत्र का है।
पहले भी दिखा है खाकी रौब
गौरतलब है कि ताजनगरी में नोटों के चक्कर में खाकी की दबंगई का ये कोई नया मामला नहीं है। इससे पहले भी एतमाउददौला में पीएनबी की शाखा पर एक दरोगा की मैनेजर से दबंगई सीसीटीवी में कैद हो चुकी है। वहीं, बीती रात एसबीआई, पिनाहट में सिपाही ने कैशियर से गाली-गलौज किया था। इसके बाद कैशियर को दिल का दौरा पड़ गया था।
क्या कहना है पुलिसवालों का?
पुलिस सूत्रों की मानें तो लगातार ड्यूटी के कारण पुलिसकर्मी अपना पैसा नहीं बदलवा पाते हैं। मजबूरन इस तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इतना ही नहीं, अफसर भी अपना पैसा निकलवाने और बदलवाने के लिए इन पर ही दबाव डालते हैं।