×

वीकली ऑफ के प्रपोजल से खुश हैं पुलिस वाले, कहा- कम होगी बीवी से तकरार

Newstrack
Published on: 30 March 2016 10:32 AM GMT
वीकली ऑफ के प्रपोजल से खुश हैं पुलिस वाले, कहा- कम होगी बीवी से तकरार
X

लखनऊ: यूपी सरकार की पुलिस कर्मियों को वीकली ऑफ देने की योजना भले ही अभी तक अमल में न आ सकी हो, लेकिन इस प्रस्ताव का स्वागत पुलिस के आलाधिकारियो के साथ-साथ पुलिस कर्मियों ने भी जमकर किया हैं। इस प्रपोजल से सभी पुलिसकर्मी बेहद खुश हैं।

वीकली ऑफ मिले तो पत्नी से झगडे की गुंजाइश हो कम

-लखनऊ जोन में इंस्पेक्टर अजय कुमार ने कहा कि अगर पुलिस को वीकली ऑफ मिलने लगे तो घर में पत्नी की नाराजगी की कई वजहें खत्म हो जाए।

-राजधानी में तैनात एक एसआई ने कहा कि अगर वीक ऑफ मिलने लगे तो इस दिन घर के सभी जरुरी काम निपटा लिए जाएंगे।

-जिससे घरेलू काम के लिए पत्नी पर निर्भरता खत्म हो जाएगी।

-इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि ड्यूटी से लौट कर आने पर ताने कम सुनने को मिलेंगे।

-परिवार और बच्चों को टाइम भी दिया जा सकेगा।

यह भी पढ़ें ... GOOD NEWS: पुलिस को भी मिलेगा वीकली ऑफ, प्लान को मंजूरी का इंतजार

पूर्व डीजीपी ने कहा खत्म की जाए 24 घंटे की ड्यूटी

-पूर्व डीजीपी प्रकाश सिंह ने कहा कि सरकार के इस प्रस्ताव की मंजूरी से पुलिस कर्मियों को बेहद लाभ मिलेगा।

-उन्होने कहा कि अभी तक पुलिस कर्मियों को 24 घंटे की ड्यूटी करनी पड़ती हैं।

-वीक ऑफ के बाद पुलिसकर्मी ड्यूटी ज्वाइन करने पर नई ताजगी और उत्साह के साथ काम कर सकेंगे।

-इसका सबसे ज्यादा असर पुलिस की परफोर्मेंस पर पड़ेगा।

-सरकार को पुलिस कर्मियों की 24 घंटे की ड्यूटी की व्यवस्था ख़त्म करनी चाहिए।

-उन्होंने कहा कि पुलिस बल में जवानों की कमी है।

-इस कारण यह इतना आसान नहीं है, लेकिन पहल करनी चाहिए।

-सरकार को पुलिस की ड्यूटी को पहले 12 घंटे करनी चाहिए।

-इसके बाद विभाग की जन शक्ति बढ़ने के बाद ड्यूटी को 08 घंटे कर दे।

Newstrack

Newstrack

Next Story