TRENDING TAGS :
GOOD NEWS: पुलिस को भी मिलेगा वीकली ऑफ, प्लान को मंजूरी का इंतजार
लखनऊ: अगर सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो अब पुलिसकर्मियों को भी वीकली ऑफ मिलेगा। ताकि वह सप्ताह में एक दिन अपने परिवार के साथ बिता सकें। प्रस्ताव शासन के पास मंजूरी के लिए लंबित है। यदि सरकार इस पर मुहर लगा देती है तो एक मई से लागू कर दिया जाएगा।
नवनीत सिकेरा कर चुके हैं पहल
-करीब दो साल पहले तत्कालीन डीआईजी नवनीत सिकेरा ने लखनऊ के गोमती नगर थाने में ट्रायल के तौर यह व्यवस्था शुरू की थी। इसके अच्छे परिणाम निकले थे।
-कुछ दिन तक यह मामला ठंडे बस्ते में रहा। लेकिन अब फिर से शासन ने इस योजना को पूरी तरह से अमल में लाने के लिए अफसरों से रिपोर्ट मांगी थी।
यह भी पढ़ें... UP पुलिस में नॉन गजटेड स्टाफ को 3 विशेष छुट्टी, सरकार की मंजूरी बाकी
एक मई से लखनऊ में हो सकती है लागू
-सूत्रों की मानें तो एक मई से सबसे पहले लखनऊ में यह व्यवस्था लागू होगी, जो कुछ समय बाद लखनऊ रेंज के छह जिलों में शुरू होगी।
-इसके परिणाम देखने के बाद पूरे यूपी में पुलिस वालों को साप्ताहिक अवकाश मिलना शुरू हो जाएगा।
-अभी तक पुलिसकर्मियों को वीकली ऑफ नहीं मिलता है, जिसके कारण वह अक्सर तनाव में भी रहने की शिकायतें मिलती रहती हैं।
यह भी पढ़ें ... वीकली ऑफ के प्रपोजल से खुश हैं पुलिस वाले, कहा- कम होगी बीवी से तकरार