×

VIDEO: दो दलितों को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाया, एक की मौत दूसरे की हालत नाजुक

By
Published on: 13 Oct 2016 8:15 PM IST
VIDEO: दो दलितों को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाया, एक की मौत दूसरे की हालत नाजुक
X

गोरखपुर: चौरी चौरा थाना क्षेत्र के डुमरी ख़ास गांव में रात को सोते समय दो दलितों को पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया गया है। इस घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। जब पीड़ित के परिजनों से बात की गई तो उनका कहना है कि चुनावी रंजिश को लेकर इस घटना को अंजाम दिया गया है।

क्‍या है पूरा मामला

-चौरी चौरा थाना क्षेत्र के डुमरी खास के पूर्व प्रधान व पूर्व जिला पंचायत सदस्य राजदेव पासवान के घर पर उसकी मौसी का लड़का संतोष पासवान (26 वर्ष) रहता था।

-राजदेव की प्रधानी में संतोष उनका हाथ बंटाता था। इसी दौरान उनकी एक और मौसी का लड़का नर्वदा पुत्र राम सिंगारे भी उनके पास रहने लगा।

-दोनों मिलकर राजदेव पासवान का हाथ बंटाने लगे। जिसे लेकर पिछले पंचायत चुनाव में कुछ लोगोंं से रंजिश हो गई थी।

राजदेव की सीमेंट फैक्‍ट्री में हुई घटना

-राजदेव की सोनबरसा मार्ग पर एक सीमेंट पाइप फैक्ट्री है।

-इसकी देखरेख उनके मौसेरे भाई ही करते थे।

-रोज की तरह 11 अक्‍टूबर की शाम भी दोनों खाना खाकर फैक्ट्री पर सोने गए थे।

-रात 12 बजे के बाद लगभग आधा दर्जन से ज्यादा लोगों ने फैक्ट्री पर चढ़कर दोनों के ऊपर पेट्रोल डाल दिया।

-इस दौरान संतोष उठ गया और भागने की कोशिश किया किन्तु तब तक आरोपियों ने माचिस की जलती तीली उसके ऊपर फेंक दिया और फरार हो गए।

-दोनों ने जलती अवस्था में कुछ दूर स्थित एक परिचित के घर आकर पूरी घटना बताई।

-मौके पर पीड़ितों को हॉस्पिटल ले जाया गया डॉक्टरों ने उन्हें पीजीआई रेफर कर दिया।

-इलाज के दौरान इनमें से संतोष की मौत हो गई है।

संतोष ने की थी आरोपियों की पहचान

मामले में पीड़ित संतोष ने कुछ आरोपियों की पहचान कर ली थी। पुलिस को दी गई तहरीर में डुमरी के वर्तमान प्रधान राधेश्याम मौर्य के पुत्र और सोनबरसा गाँव के ग्राम प्रधान और मुकामी थाने के एचएस अजित यादव उर्फ जनार्दन समेत अन्य को नामजद किया गया है। घटना के बाद दहशत बनी हुई है।

पीड़ित के परिजनों ने क्या कहा

-प्रधानी के चुनाव की रंजिश को लेकर इस घटना को अंजाम दिया गया है।

-सीमेंट की पाइप बनाने की फैक्ट्री पर संतोष पासवान और नर्वदा पासवान को जिंदा जलाया गया है।

-यहां पर इलाज के दौरान संतोष पासवान की मृत्यु हो गई है जबकि नर्वदा की हालत नाजुक है।

क्‍या कह रही है पुलिस

-मौके पर पहुंचे एसएसपी राम लाल वर्मा ने घटना स्थल का निरीक्षण कर परिजनों से बातचीत की।

-एसएसपी ने बताया कि पूर्व प्रधान के मौसेरे भाई और प्रधान के करीबी संतोष पासवान और नर्वदा दोनों ही यहां पर सो रहे थे।

-किसी ने पेट्रोल डालकर इन दोनों को जला दिया जिससे दोनों पूरी तरह झुलस गए।

-आरोपियों को हर हालत में सजा मिलेगी, कड़ी कार्यवाही की जाएगी

आगे की स्‍लाइड्स में देखें वीडियो...



Next Story