×

Lucknow News: UP में शराब की 1 बोतल पर दूसरी फ्री पर गरमाई राजनीति: AAP ने विरोध-प्रदर्शन का आह्वान, संजय सिंह ने क्या की अपील

प्रदेश में आगामी 31 मार्च से लागू होने वाली नई शराब नीति के कारण शराब विक्रेताओं ने अपने स्टॉक को खत्म करने के लिए ग्राहकों को भारी छूट देना शुरू कर दिया है।

Virat Sharma
Published on: 26 March 2025 10:26 PM IST
Lucknow News
X

Lucknow News: Photo-Social Media

Lucknow News: उत्तर प्रदेश में आगामी 31 मार्च से लागू होने वाली नई शराब नीति के कारण शराब विक्रेताओं ने अपने स्टॉक को खत्म करने के लिए ग्राहकों को भारी छूट देना शुरू कर दिया है। कई जगहों पर एक के साथ एक शराब की बोतल मुफ्त देने का आकर्षक ऑफर दिया जा रहा है। इस कारण कई स्थानों पर ग्राहकों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। मिली जानकारी के मुताबिक राजधानी लखनऊ में भी कई शराब विक्रेता इस तरह के डिस्काउंटी ऑफर चला रहे हैं तो कुछ पुराने दामों पर ही शराब बेच रहे हैं।

वहीं प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार द्वारा शराब पर बम्पर ऑफर की योजना की कड़ी निंदा करते हुए आम आदमी पार्टी ने आगामी 29 मार्च को प्रदेशभर के सभी जिलों में विरोध प्रदर्शन करने का ऐलान किया है। इस आंदोलन का आह्वान पार्टी के प्रदेश प्रभारी और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने सोशल मीडिया पर किया है।

आप ने किया विरोध-प्रदर्शन का ऐलान

आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने प्रदेश की योगी सरकार को घेरते हुए कहा कि एक के बदले एक शराब की बोतल मुफ़्त देने की योजना को असली शराब घोटाला करार दिया। उनका आरोप है कि सरकार जानबूझकर ऐसे प्रोत्साहन योजनाओं का प्रचार कर रही है, जो समाज को शराब की लत लगाने के लिए हैं। इसके परिणामस्वरूप स्वास्थ्य पर गंभीर प्रभाव पड़ेगा और सामाजिक व आर्थिक समस्याएं बढ़ेंगी।

आम आदमी पार्टी की अपील

आप के सांसद संजय सिंह ने कहा कि यह शराब पर बम्पर ऑफ़र उत्तर प्रदेश के नागरिकों के लिए एक गहरी साजिश है। सरकार युवाओं को शराब के जाल में फंसा रही है, जिसके परिणामस्वरूप समाज में अपराध, हिंसा और पारिवारिक टूटन जैसी समस्याएं बढ़ सकती हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि इस मुद्दे पर आरएसएस और बीजेपी के नेता समेत सभी खमोश हैं। तो वहीं आम आदमी पार्टी ने नागरिकों से अपील की है कि वह इस आंदोलन में सक्रिय रूप से भाग लें और सरकार को इस जनविरोधी शराब नीति को वापस लेने के लिए मजबूर करें।

Virat Sharma

Virat Sharma

Lucknow Reporter

Lucknow Reporter

Next Story