×

गाजीपुर: 29 अप्रैल को अंतिम चरण का मतदान, रवाना हुईं पोलिंग पार्टियां

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (UP panchayat Election) के अंतिम चरण का मतदान (Voting) गुरुवार यानी 29 अप्रैल को होगा।

Rajnish Mishra
Reporter Rajnish MishraPublished By Monika
Published on: 28 April 2021 6:33 PM IST (Updated on: 28 April 2021 7:41 PM IST)
गाजीपुर: 29 अप्रैल को अंतिम चरण का मतदान, रवाना हुईं पोलिंग पार्टियां
X

पंचायत चुनाव के लिए रवाना होती पोलिंग पार्टियां (फोटो: सोशल मीडिया)

गाजीपुर: उत्तर प्रदेश में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (UP panchayat Election) के अंतिम चरण का मतदान (Voting) गुरुवार यानी 29 अप्रैल को होगा। चुनाव के लिए पोलिंग पार्टियों को आवश्यक सामग्री और जानकारियां देने के बाद गाजीपुर (Ghazipur) के सभी ब्लाकों से पोलिंग पार्टियों को अलग अलग बूथों के लिए रवाना कर दिया गया है।

गाजीपुर छावनी स्थित बालेश्वर पांडेय आरटीआई परिसर में सदर एसडीएम अनिरुद्ध प्रताप सिंह व सीओ ओजस्वी चावला के देखरेख में पोलिंग पार्टियां रवाना हुईं। वहीं धूप लगने की वजह से एक महिला मतदान कर्मी गिर पड़ी जिससे वहां अफरातफरी जैसा माहौल हो गया। वहां मौजूद चिकित्सकों के इलाज के बाद महिला मतदान कर्मी को.होश आया। वहीं शहर कोतवाल विमल मिश्रा भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर मौजूद रहे।

2 मई को आएगा परिणाम

बता दें कि जिले में ग्राम प्रधान कुल 1238, ग्राम पंचायत सदस्य 15680, ब्लाक प्रमुख 16, बीडीसी सदस्य 1679 और जिला पंचायत चेयरमैन के अलावा कुल 67 सदस्यों के लिए चुनाव होना है। इनके लिए कुल 29 लाख 23 हजार 400 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। मतदाताओं की सुविधा के लिए 1626 मतदान केंद्र तथा 4654 मतदान स्थल बनाए गए हैं। मालूम हो कि जनपद में अंतिम चरण का मतदान 29 अप्रैल को होगा, वहीं मतगणना 2 मई को होनी है।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story