TRENDING TAGS :
पंचायत चुनाव: मतदान को लेकर बढ़ी सरगर्मी, प्रशिक्षण हुआ प्रारंभ
मतदान कर्मियों को 9 अप्रैल से 15 अप्रैल तक प्रशिक्षण देने का कार्यक्रम आयोजित किया गया है।
चन्दौली: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन आयोग पूरी तरह से सक्रियता दिखाते हुए कार्य में मुस्तैद है। इस संबंध में जनपद के मुख्य विकास अधिकारी अजितेंद्र नारायण ने बताया कि जनपद में कुल नौ विकास खंडों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव कराने के लिए 2142 बूथ बनाए गए हैं। 2142 बूथों पर पीठासीन सहित प्रथम, द्वितीय, तृतीय मतदान कर्मी लगेंगे। इस प्रकार कुल मतदान कर्मियों की संख्या 9568 होगी।
मतदान कर्मियों को किया जा रहा प्रशिक्षण
रिजर्व पोलिंग पार्टी भी बनाई गई है जिसको लेकर 2354 बूथों के लिए चार मतदान कर्मियों के हिसाब से सभी को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। मतदान कर्मियों को 9 अप्रैल से 15 अप्रैल तक प्रशिक्षण देने का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इस दौरान 14 अप्रैल को अवकाश होने के कारण उस दिन प्रशिक्षण नहीं होगा। 9 से 15 तक रवाना होने वाली पोलिंग पार्टियों का प्रशिक्षण होगा जबकि 16 और 17 अप्रैल को रिजर्व में लगने वाले मतदान कर्मियों का प्रशिक्षण होगा।
कोरोना को देखते हुए की गई ये व्यवस्था
एक शिफ्ट 197 मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है वहीं दोनों शिफ्ट में 394 कर्मियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए मतदान प्रशिक्षण स्थल पर सभी व्यवस्था की गई है। वहां पानी, बैठने आदि की व्यवस्था की गई है। इस बार दो मत पेटी दिया जाएगा ।
एक मत पेटी में ग्राम प्रधान व वार्ड मेंबर का मतदान होगा। वहीं, दूसरे में जिला पंचायत व क्षेत्र पंचायत सदस्य के वोट डाले जाएंगे। इस प्रकार मतदान कर्मी दोनों मत पेटिकाओं को लेकर उसे सील करने आदि का भी प्रशिक्षण ले रहे।
दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।