×

Muzaffarnagar News: मुज़फ्फरनगर में प्रदूषण विभाग बड़ी कार्रवाई, एग्रीकल्चर फैक्ट्री की मशीनों को किया सील

Muzaffarnagar News: मुज़फ्फरनगर में प्रदूषण विभाग की प्रदूषण फैलाने वालों के खिलाफ ताबड़ तोड़ कार्रवाई करते हुए एक एग्रीकल्चर फैक्ट्री की मशीनों को सील कर दिया है।

Amit Kaliyan
Published on: 4 Nov 2022 7:46 AM IST
Pollution department big action in Muzaffarnagar, sealing the machines of agriculture factory, was spreading pollution
X

 मुजफ्फरनगर: प्रदूषण विभाग बड़ी कार्रवाई, एग्रीकल्चर फैक्ट्री की मशीनों को किया सील, फैला रही थी प्रदूषण

Muzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश के जनपद मुज़फ्फरनगर में प्रदूषण विभाग लगातार (Pollution department) प्रदूषण फैलाने वालों के खिलाफ अभियान छेड़ते हुए रात दिन कार्यवाही कर रहा है जिसके चलते अब प्रदूषण फैलाने वालों में भी खलबली मच गई है। गुरूवार की देर शाम से लेकर रात्रि तक प्रदूषण विभाग की टीम की छापेमारी चलती रही है। ये

जहां एक तरफ जानसठ रोड (Jansath Road Muzaffarnagar) पर प्रदूषण फैला रही एक एग्रीकल्चर फैक्ट्री (agriculture factory) की मशीनों को सील किया गया है तो वहीं दूसरी तरफ देर शाम पन्नी कचरा की वीडियो वायरल के मामले में भी प्रदूषण विभाग के अधिकारियों ने पन्नी कचरा डंपिंग यार्ड में भी छापेमारी कर जांच पड़ताल की है । मशीनें प्रदूषण फैला रही थीं। पन्नी कचरा की डंपिंग यार्ड में भी छापेमारी की गई

मुजफ्फरनगर एनसीआर क्षेत्र में प्रदूषण विभाग ने छापेमारी की

बता दें जनपद मुजफ्फरनगर एनसीआर क्षेत्र के अंतर्गत आच्छादित है वर्तमान में जनपद में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान भी लागू है सीएक्युम द्वारा गठित टीम ने आज जानसठ रोड पर स्थित उद्योग मैसर्स एग्रोटेक मार्केटिंग कंपनी, जानसठ रोड मुजफ्फरनगर पर छापेमारी की।

यहां निरीक्षण के समय वायु प्रदूषण नियंत्रण व्यवस्थाएं संचालित ना पाई जाने के कारण अधिकारियों ने उद्योग के विरुद्ध सी एक्यूएम द्वारा बंदी आदेश जारी किया गया। जिसके अनुपालन में अधिकारियों द्वारा उक्त फैक्ट्री की उत्पादन प्रक्रिया को सील कर दिया गया उक्त उद्योग में फर्टिलाइजर्स का फॉर्मूलेशन किया जाता था।

पन्नी कचरा की डंपिंग यार्ड में भी छापेमारी की गई।

इसके बाद टीम द्वारा देर शाम एक पन्नी कचरे की वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए संबंधित पन्नी कचरा डंपिंग यार्ड में जाकर छापेमारी करते हुए जांच पड़ताल की जहां सम्बंधित पन्नी कचरा स्टॉक करने वाले ने, टीम को अपने वैध कागजात आदि दिखाए जिस पर टीम अपनी जाँच पड़ताल कर लौट गई।।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story