TRENDING TAGS :
CM साहब! आ गई 15 तारीख, अब भी नहीं भरे सड़कों के गड्ढे
योगी सरकार का वादा झूठा साबित होता नजर आ रहा है। मुख्यमंत्री जी ने 15 जून तक प्रदेश को गड्ढा मुक्त प्रदेश करने का वादा किया था। म
प्रतापगढ़ : योगी सरकार का वादा झूठा साबित होता नजर आ रहा है। मुख्यमंत्री जी ने 15 जून तक प्रदेश को गड्ढा मुक्त प्रदेश करने का वादा किया था। मगर अब भी प्रदेश के कई जिले ऐसे हैं जहां की सड़कें जस की तस हैं। उनमे से एक हैं प्रतापगढ़। यहां की हालत ऐसी है की चल पाना भी मुश्किल है।
ये भी पढ़ें ... REALITY CHECK: CM योगी का एक और दावा झूठा, सड़कों के गड्ढे जैसे के तैसे !
- उपर की तस्वीर में आप साफ़ देख सकते हैनं हाइवे पर गड्डा दिखाई दे रहा है।
- इलाहाबाद से फैज़ाबाद जाने वाले हाइवे पर बड़े-बड़े गड्ढे दिख रहे हैं। सड़कों पर इतना गड्ढा है की बाइक सवार चलाने में भी डरते हैं।
- हाइवे पर जो गड्ढे हैं उनमे हमेशा पानी भरा मिलता है। वहीँ बारिश के मौसम में चलना मुश्किल हो जाता है।
Next Story