TRENDING TAGS :
बच्चे पढ़ाई में जीरो , टीचर्स बातों मे हीरो, ऐसी हैं यहां के प्राथमिक स्कूलों की हालत
हमेशा सुनने में आता है 'पढ़ेगा इंडिया तभी तो बढेगा इंडिया '..लेकिन फ़िरोज़ाबाद में न इस बात को कोई महत्व दिया जाता है और न तो यहां की शिक्षा व्यवस्था पर ध्यान दिया जाता है। यहां बच्चों की पढाई को मजाक बना रखा है। कोई भी सवाल पूछे जाने पर उसका जवाब नहीं मिल पाता। ये बात यहाँ की शिक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करते है।
फिरोजाबाद: हमेशा सुनने में आता है 'पढ़ेगा इंडिया तभी तो बढेगा इंडिया '..लेकिन फ़िरोजाबाद में न तो इस बात को कोई महत्व दिया जाता है और न यहां की शिक्षा व्यवस्था पर ध्यान दिया जाता है। यहां के शिक्षकों ने की पढाई को मजाक बना रखा है। कोई भी सवाल पूछे जाने पर उनसे जवाब नहीं मिल पाता। ये बात यहाँ की शिक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करते है।
ये भी पढ़ें ...परीक्षा के लिए नहीं दे पाया घूस, तो टीचर ने पीट पीटकर कर दिया अधमरा, दिमाग में आई गहरी चोट
बच्चे पढ़ाई में जीरो , टीचर्स बातों मे हीरो
-यूं तो सरकार यूपी के प्राथमिक स्कूलों पर करोड़ों रुपया खर्च करती है। मगर तब भी यहां की पढाई और शिक्षा व्यवस्था बदहाल है।
-फ़िरोज़ाबाद के कोटला कन्या समेत कई स्कूलों में ऐसे बच्चे हैं जो पढ़ाई में जीरो हैं। और यहां के टीचर्स बतियाने में लगे रहते हैं।
- उन्हें कतई मतलब नहीं की बच्चे को कुछ आ भी रहा है या नहीं।
दिनों के नाम तक नहीं याद
-यहां के बच्चो से पूछे जाने पर सामने आया कि इनको संडे मंडे भी याद नहीं।
-कई बच्चे तो अपने नाम की स्पेलिंग भी नहीं लिख पा रहे थे।