×

गरीब किसान की गेहूं की एकड़ो की फसल जलकर हुई खाक

गरीब किसान की खून पसीने से तैयार की गई गेंहूं की फसल मे अचानक आग लग गई। आग से किसान का तीन एकङ गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई।

Vidushi Mishra
Published on: 19 April 2019 4:10 PM IST
गरीब किसान की गेहूं की एकड़ो की फसल जलकर हुई खाक
X

शाहजहांपुर:गरीब किसान की खून पसीने से तैयार की गई गेंहूं की फसल मे अचानक आग लग गई। आग से किसान का तीन एकङ गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई। आग की लपटते देखकर ग्रामिणों ने ट्रैक्टर और स्प्रे मशीन से आग को बुझाने की कोशिश लेकिन तब तक फसल जलकर खाक हो चुकी थी। सूचना के बाद भी मौके पर दमकल कि गाड़ी नही पहुच सकी।

थाना पुवायां क्षेत्र के जारमानों गांव का है। यहां के रहने वाले किसान भजन सिंह ने तीन एकङ के खेत मे गेहूं की फसल बोई थी। फसल तैयार हो चुकी थी। जिसको काटने का कार्य किसान ने शुरू कर दिया था। आज दोपहर मे भजन सिंह किसी काम से खेत के बाहर निकला था।

यह भी देखे:दो चरण में सपा-बसपा-कांग्रेस जीरो : योगी

तभी आशंका जताई जा रही है कि बिजली के तारों से चिंगारी निकलने से फसल मे आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। उसके बाद आग की लपटें देखकर भजन सिंह के साथ आसपास खेतों मे काम कर रहे ग्रामिणों ने आग बुझाने की कोशिश की।

किसी ने ट्रैक्टर से तो किसी ने स्प्रे मशीन से आग को बुझाने की कोशिश की लेकिन आग बढ़ती गई। और पूरी फसल जलकर खाक हो गई। खास बात ये है कि ग्रामीणों ने दमकल विभाग को भी सूचना दी लेकिन दमकल की गाङी मौके पर नही पहुची। फिलहाल किसान की एक साल खून पसीने से सींचकर तैयार फसल अब खाक हो चुकी है।

यह भी देखे:…तो क्या इंदौर में बीजेपी को नहीं मिल रहे जिताऊ-टिकाऊ प्रत्याशी !

किसान भजन सिंह का कहना है कि वह खेत से बाहर निकला तभी फसल मे आग लग गई। ग्रामिणों ने ट्रैक्टर और स्प्रे मशीन से आग को बुझाने की कोशिश की लेकिन फसल तब तक जलकर खाक हो चुकी थी।

उनका कहना है कि तीन एकङ मे गेहूँ की फसल लगी थी। तो बिलकुल तैयार हो चुकी थी। फसल को अब काटने का वक्त आ गया था।



Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story