×

रायबरेली में लगे 'देश का चौकीदार ही चोर है' के पोस्टर

Shivakant Shukla
Published on: 31 Oct 2018 11:12 AM IST
रायबरेली में लगे देश का चौकीदार ही चोर है के पोस्टर
X

रायबरेली: गुजरात में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तरफ से सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा का अनावरण किए जाने के बाद जहां बीजेपी इसे देश की अखंड़ता से जोड़ते हुए बड़ी उपलब्धि बताने में जुटी है वहीं कांग्रेसी मोदी सरकार को विफल साबित करने में जुट गए हैं।

य​ह भी पढ़ें— प्रियंका गांधी पर निशाना, “मैडम प्रियंका वाड्रा लापता” के पोस्टर लगे

ऐसा ही एक वाकया यूपी के रायबरेली में देखने को मिला जहां पीएम मोदी के खिलाफ जगह जगह पोस्टर लगाए गए। जिसमें उनके खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी की गई है। पोस्टर में लिखा गया है कि देश का चौकीदार ही चोर है।

य​ह भी पढ़ें— बिहार : आरजेडी के पोस्टर में नीतीश को बताया गया ‘दशानन’, तेजस्वी को ‘राम’

जगह जगह चौकीदार ही चोर है के पोस्टर जगह जगह लगाए गए है। बता दें कि अभी कुछ दिन पहले ही प्रियंका गांधी लापता के पोस्टर से रायबरेली का सियासी पारा गरमाया था। अब देश का चौकीदार ही चोर के पोस्टर से पूरी रायबरेली पटी हुई है। पोस्टर के नीचे स्वराज अभियान का नाम भी है। गौरतलब है कि पिछले दिनों कोग्रेस अध्यक्ष ने अपने एक बयान में कहा था कि देया का चौकीदार ही चोर है।

भारतीय जनता पार्टी के स्थानीय नेता सुरेंद्र कुमार सिंह का कहना है कि ये कुंठित मानसिकता का प्रतीक है। जो लोग इस पोस्टर वार को हवा दे रहे है वो गंदी राजनीती कर रहे है।



Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story