TRENDING TAGS :
BJP अल्पसंख्यक मोर्चा का विवादित पोस्टर, मोदी हैं राम तो विपक्षी रावण
जब-जब राजनीतिक गलियारों में थोड़ी शान्ति का माहौल बनता है, पोस्टर वार का दौर शुरू हो जाता है। जहां देशभर में आज विजयदशमी की धूम है वहीं भाज
गोरखपुर: जब-जब राजनीतिक गलियारों में थोड़ी शान्ति का माहौल बनता है, पोस्टर वार का दौर शुरू हो जाता है। जहां देशभर में आज विजयदशमी की धूम है वहीं भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने एक विवादित पोस्टर जारी कर दिया है। 2019 को लेकर जारी इस पोस्टर में कार्यकर्ताओं ने विपक्षियों को रावण, अमित शाह को हनुमान, नरेंद्र मोदी को राम, योगी आदित्यनाथ को लक्ष्मण के रूप में पेश किया।
- धारा 144 लागू होने के बाद भी शनिवार 30 सितंबर को गोरखपुर में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने टाउनहाल चौराहे पर एक बार फिर विवादित पोस्टर लगा दिया है।
- पोस्टर में लिखा है- 'योगी मोदी करेंगे भ्रष्टाचारी रावण का वध।'
- पोस्टर में विपक्ष के नेताओं को 10 सिर वाला रावण और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राम बताया गया है।
- वहीँ प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लक्ष्मण और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को हनुमान पोस्टर के रूप में प्रदर्शित किया गया है।
-बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य इरफान अहमद ने कहा कि आज विजयदशमी है। इस अवसर पर हमने पोस्टर जारी किया है। जिसके माध्यम से योगी,मोदी, अमित शाह इन भ्रष्टाचारी रावण रूपी नेताओं का वध करेंगे। उनका खात्मा होना सुनिश्चित है। इन भ्रष्टाचारी नेताओं ने एकजुट होकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ कोई ना कोई साजिश रची। ये लोग देश का माहौल खराब करने में भूमिका निभा रहे हैं। कभी जेएनयू, कभी BHU जैसे शिक्षा के मंदिरों में कोई ना कोई मुद्दा बनाकर नौजवानों को बरगलाने का काम कर रहे हैं।