×

योगी आदित्यनाथ के नाम से लगे मुस्लिम विरोधी पोस्टर, लिखा ‘अब BJP की सरकार, मुस्लिमों गांव छोड़ो'

यूपी में भारतीय जनता पार्टी बीजेपी की सरकार बनते देख ही कुछ विवादित पोस्टर देखने को मिल रहे हैं। बरेली के शीशगढ़ इलाके के एक गांव में विवादित पोस्टर लगाए गए हैं। जिसमें मुस्लिम समाज के लोगों को गांव को छोड़ने की बात लिखी हुई है।

sujeetkumar
Published on: 16 March 2017 7:28 AM GMT
योगी आदित्यनाथ के नाम से लगे मुस्लिम विरोधी पोस्टर, लिखा ‘अब BJP की सरकार, मुस्लिमों गांव छोड़ो
X

बरेली: यूपी में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सरकार बनते देख ही कुछ विवादित पोस्टर देखने को मिल रहे हैं। बरेली के शीशगढ़ इलाके के एक गांव में विवादित पोस्टर लगाए गए हैं। जिसमें मुस्लिम समाज के लोगों को गांव को छोड़ने की बात लिखी हुई है। पोस्टर में लिखा हुआ है कि मुस्लिम समाज के लोग 30 दिसंबर 2017 तक गांव खाली कर दें, क्योकिं अब बीजेपी की सरकार बन रही है।

इस पोस्टर की खास बात यह है कि जिसने भी यह विवादित पोस्टर लगाया है उसमें गोरखपुर से बीजेपी एमपी योगी आदित्यनाथ का जिक्र है। पोस्टर में लिखी बात के अनुसार, यह फरमान योगी आदित्यनाथ की तरफ से जारी किया गया है।

क्या लिखा है पोस्टर में ?

-पोस्टर में धमकी देते हुए कहा गया है कि अगर मुस्लिम परिवार के लोग गांव खाली नहीं करते हैं, तो उसके जिम्मेदार वह खुद होंगे।

-इसके अलावा पोस्टर में लिखा है कि जैसा अमेरिका में ट्रंप सरकार कर रही है वैसा ही अब इस गांव में भी होगा।

आगे की स्लाइड में पढ़ें पूरी खबर

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक

-बरेली में यह पोस्टर बीजेपी की यूपी में महाविजय के अगले दिन ही लग गए थे।

-पोस्टर में कहा गया है कि गांव में रहने वाले मुस्लिमों को इस साल के आखिर तक गांव छोड़ देना चाहिए।

-गांव में लगे कई पोस्टर को पुलिस ने हटवा भी दिया है।

-पोस्टर में किसी के हस्ताक्षर नहीं है।

-इस मामले में प्रशासन का कहना है कि इन पोस्टर्स को लगाने में शरारती तत्वों का हाथ हो सकता है।

-जिसकी जांच की जा रही है।

Newstrack.com इन पोस्टर के सही होने का दावा नहीं करता है।

अगली स्लाइड में देखें विवादित पोस्टर

sujeetkumar

sujeetkumar

Next Story