×

सोलर व्यापारियों ने किया प्रदर्शन, 42 करोड़ का नहीं हुआ भुगतान

रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एसोसिएशन के बैनर तले होने वाले इस प्रदर्शन के बारे में एसोसिएशन के अध्यक्ष नीरज वाजपेई ने बताया कि यूपीनेडा और यूपीपीसीएल द्वारा सोलर व्यापारियों का लगातार उत्पीड़न किया जा रहा है।

Newstrack
Published on: 9 Nov 2020 1:18 PM IST
सोलर व्यापारियों ने किया प्रदर्शन, 42 करोड़ का नहीं हुआ भुगतान
X
सोलर व्यापारियों ने किया प्रदर्शन, 42 करोड़ का नहीं हुआ भुगतान Photo By Ashutosh Tripathi (newstrack.com)

लखनऊ: यूपी पावर कार्पोरेशन द्वारा बकाया पैसे का भुगतान न किए जाने तथा अन्य मांगों को लेकर सोलर व्यापारियों ने सोमवार को शक्ति भवन के गेट के बाहर थाली और ताली बजा कर प्रदर्शन किया। सोलर व्यापारियों का कहना है कि पावर कार्पोरेशन पर उनका करीब 42 करोड़ रुपया बकाया है। सोलर व्यापारियों ने ऐलान किया है कि अगर उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो वह कल गांधी प्रतिमा पर तथा आगामी 12 नवंबर को परिवार समेत विधानसभा पर कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए शांतिपूर्वक प्रदर्शन करेंगे।

ये भी पढ़ें:गाड़ियों का कोहराम: सड़क पर एक के ऊपर एक चढ़े वाहन, चीखों से हिल उठा देश

lko-protest lko-protest Photo By Ashutosh Tripathi (newstrack.com)

एसोसिएशन के अध्यक्ष नीरज वाजपेई ने बताया

रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एसोसिएशन uttar के बैनर तले होने वाले इस प्रदर्शन के बारे में एसोसिएशन के अध्यक्ष नीरज वाजपेई ने बताया कि यूपीनेडा और यूपीपीसीएल द्वारा सोलर व्यापारियों का लगातार उत्पीड़न किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सरकार सोलर पावर को बढ़ावा देने के लिए उपभोक्ताओं को सोलर पावर प्लांट लगाने पर सब्सिडी देती है। लेकिन पिछले एक साल से पावर कार्पोरेशन द्वारा सोलर व्यापारियों को इस सब्सिडी का भुगतान नहीं किया गया है। हालात यह हो गए है कि सोलर व्यापारियों का करीब 42 करोड़ रुपया बकाया हो गया है। जिससे सोलर व्यापारियों की आर्थिक स्थिति दयनीय हो गई है और व्यापार बंद होने की कगार पर पहुंच गया है।

letter letter Photo

वाजपेई ने सोलर प्लांट लगाने के लिए यूपीनेडा और यूपीपीसीएल में फर्मों को सूचीबद्ध करने की प्रक्रिया में गड़बड़ी का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि जांच में भी सामने आ गया है कि यूपीनेडा और यूपीपीसीएल द्वारा फर्मों को सूचीबद्ध कराने के लिए निकाली गई निविदा में भी पारदर्शिता नहीं बरती गई। इस अनियमितता पर निदेशक नेडा ने भी कोई कार्यवाही नहीं की। उन्होंने नेडा निदेशक तथा निविदा समिति के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।

lko-protest lko-protest Photo By Ashutosh Tripathi (newstrack.com)

ये भी पढ़ें:दिल्ली: बंगाल बीजेपी के नेताओं संग जेपी नड्डा की बैठक, दिलीप घोष-मुकुल राय शामिल

सोलर व्यापारियों ने अधि कारियों पर मीटर कंपनियों से सांठगांठ का आरोप लगाते हुए बताया

lko-protest lko-protest Photo By Ashutosh Tripathi (newstrack.com)

सोलर व्यापारियों ने अधिकारियों पर मीटर कंपनियों से सांठगांठ का आरोप लगाते हुए बताया कि विभाग के पास नेट मीटर भी उपलब्ध नहीं है, जिसके कारण व्यापारियों तथा उपभोक्ताओं को मीटर बाजार से लेना पड़ता है। उन्होंने बताया कि विभाग से जो मीटर 4485 रुपये में मिलता है वहीं मीटर बाजार में 11000 रुपये में मिलता है।

रिपोर्ट- मनीष श्रीवास्तव

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Newstrack

Newstrack

Next Story