×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

श्रीकांत शर्मा ने कार्यकर्ताओं से कहा- टिकट को लेकर गुटबाजी को खत्म करें, एक साथ काम पर जुटें

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा कार्यकर्ता सम्मेलन में सोमवार (13 अक्टूबर) को बिजनौर पहुंचे। उन्होंने यूपी नगर निकाय चुनाव में टिकट को लेकर हो रही गुटबाजी को खत्म करने को कहा। साथ ही उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को एक जुट होकर नगर निकाय चुनाव में गीले शिकवे दूर कर चुनाव में जुटने की अपील की।

priyankajoshi
Published on: 13 Nov 2017 4:45 PM IST
श्रीकांत शर्मा ने कार्यकर्ताओं से कहा- टिकट को लेकर गुटबाजी को खत्म करें, एक साथ काम पर जुटें
X

बिजनौर: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा कार्यकर्ता सम्मेलन में सोमवार (13 अक्टूबर) को बिजनौर पहुंचे। उन्होंने यूपी नगर निकाय चुनाव में टिकट को लेकर हो रही गुटबाजी को खत्म करने को कहा। साथ ही उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को एक जुट होकर नगर निकाय चुनाव में गिले-शिकवे दूर कर चुनाव में जुटने की अपील की।

उन्होंने कहा कि नगर निकाय चुनाव बहुत बड़ा चुनाव है खुद मुख्यमंत्री जी इस चुनाव को गंभीरता से ले रहे हैं। उन्होंने खुद चुनाव की कमान संभाल रखी है। वहीं टिकट ना मिलने से नाराज बीजेपी कार्यकर्ता ने प्रभारी मंत्री श्रीकांत शर्मा का घेराव किया और कहा कि हमारी इस पार्टी में कोई सुनवाई नहीं हो रही है, जब भी अपनी बात को रखते है, तो कह दिया जाता है कि चुनाव के बाद इस संबंध में बात होगी।

इनको वोट मांगने का हक नहीं

दरअसल, नगर निकाय चुनाव का बिगुल बज चुका है। इसी कड़ी में सोमवार को प्रदेश के ऊर्जा मंत्री ने बिजनौर पहुंच कर कार्यकर्ताओं का आह्वाहन करते हुए कहा कि गंदगी में यूपी के शहर आगे थे इसीलिए यह चुनाव अहम है। उन्होंने कहा कि पैसे की कभी कमी नही थी, लेकिन पहले लोगों ने सिर्फ लूट की सपा-बसपा और कांग्रेस लंबे समय तक सत्ता में रहे। यह लोग बिजनौर वासियों को पीने का पानी नहीं दे पाए तो उन्हें वोट मांगने का हक नहीं है।

साल 2014 और 2017 में लोगों ने बीजेपी को चुना उसी तर्ज पर बिजली पानी सड़क सबको चाहिए इसलिए सबका विकास सबका साथ जिन लोगों ने भेदभाव किया जनता ने उन्हें नकार दिया। हमारा लक्ष्य है बिजनौर ज़िले में केसरिया लहराए। यूपी में एक करोड़ 80 लाख ऐसे लोग है जिनके घर मे बिजली नहीं है। हम धीरे-धीरे सबको बिजली दे रहे है। लोगों को एलईडी बल्ब से बहुत फायदा हुआ है। बिजली बची है सपा,बसपा और कांग्रेस ने अंधेरा किया है। हमारी सोच है कि प्रदेशभर में उजाला हो।

प्रदेश के हर जिले में बिजली

श्रीकांत शर्मा ने विपक्ष पर बोलते हुए कहा कि पूरे प्रदेश में एक समान बिजली दी जा रही है योगी सरकार में, लेकिन पहले बिजली की चिंता होती थी तो सिर्फ सैफई तक और ज़्यादा से ज़्यादा रामपुर के एक चचा थे उनके जिले तक बिजली कि चिंता की जाती थी। लेकिन आज के दौर में प्रदेश के हर जिले में बिजली दी जा रही है।

वहीं इन कार्यकर्ताओं ने टिकट को लेकर बिजनौर शक्ति चौक पर बीती 5 नवबर को जमकर हंगामा किया था और आज फिर उन्ही कार्यकर्ताओं ने मंत्री का घेराव किया।



\
priyankajoshi

priyankajoshi

इन्होंने पत्रकारीय जीवन की शुरुआत नई दिल्ली में एनडीटीवी से की। इसके अलावा हिंदुस्तान लखनऊ में भी इटर्नशिप किया। वर्तमान में वेब पोर्टल न्यूज़ ट्रैक में दो साल से उप संपादक के पद पर कार्यरत है।

Next Story