×

Prayagraj News: एक दिन का सीएम बनने के लिए धरना, प्रयागराज में एक बुजुर्ग का अनोखा संकल्प

Prayagraj News: प्रयागराज में पिछले 11 दिनों से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे प्रकाश चंद्र का कहना है कि वो भ्रष्ट अधिकारियों को चिन्हित कर उनका डिमोशन कर उनके खिलाफ सख़्त करवाई करेंगे।

Syed Raza
Report Syed Raza
Published on: 22 Nov 2022 7:22 PM IST
Prayagraj News In Hindi
X

धरना दे रहे प्रकाश चंद्र अग्रवाल 

Prayagraj News: बीते 11 दिनों से धरना दे रहे हैं प्रकाश चंद्र अग्रवाल। भ्रष्ट अधिकारियों से परेशान हैं। प्रकाश चंद्र ने एक दिन के कार्यकाल का एजेंडा भी किया तैयार कर लिया है। 2015 में रिलीज हुई फ़िल्म मांझी द माउंटेन मेन और 2001 में आयी फिल्म नायक आपको याद होगी। हालांकि नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म मांझी एक रियल कहानी पर आधारित फिल्म थी जिसमें यह दिखाया गया था कि समाज के लोगों को सहूलियत दिलाने के लिए के लिए अगर कोई इंसान दृढ़ निश्चय कर ले तो पहाड़ को काटकर रास्ता बनाना भी कोई कठिन काम नहीं है। इसी तरह 2001 में अनिल कपूर की नायक फिल्म में यह दिखाया गया कि अनिल कपूर ने एक दिन के कार्यकाल में भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी करवाई की थी।

प्रकाश चन्द्र अग्रवाल प्रयागराज में अनिश्चित कालीन धरने पर बैठे

अनिल कपूर और नवाज उद्दीन की फिल्म से प्रभावित होकर मथुरा के रहने वाले प्रकाश चन्द्र अग्रवाल प्रयागराज में अनिश्चित कालीन धरने पर बैठ गए हैं, उनकी मांग है कि उन्हें एक दिन का मुख्यमंत्री बनाया जाये, प्रकाश चंद्र अग्रवाल ने अपने एक दिन के कार्यकाल के लिए एजेंडा भी तैयार कर लिया है।

एक दिन का सीएम बनने का मौका मिला तो भ्रष्टाचार को समाप्त कर सकते हैं: प्रकाश चंद्र

प्रयागराज में पिछले 11 दिनों से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे प्रकाश चंद्र का कहना है कि वो भ्रष्ट अधिकारियों को चिन्हित कर उनका डिमोशन कर उनके खिलाफ सख़्त करवाई करेंगे। उनका दावा है कि अगर उन्हें एक दिन का मुख्यमंत्री बनने का मौका मिला तो हर तरह के भ्रष्टाचार को एक दिन में जड़ से समाप्त कर सकते हैं। एक दिन का मुख्यमंत्री बनाए जाने की मांग को लेकर प्रकाश चंद्र अग्रवाल बीते 11 अक्टूबर 2022 से प्रयागराज में धरने पर बैठे हैं। उन्होंने इसके लिए राष्ट्रपति से लेकर प्रधानमंत्री, यूपी की गवर्नर और सीएम को प्रत्यावेदन भी भेजा है। हालांकि वह यह बखूबी जानते हैं कि उन्हें एक दिन का मुख्यमंत्री बनाने का अधिकार सिर्फ सीएम को ही है।

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तो अच्छा काम कर रहे: अग्रवाल

प्रकाश चंद्र अग्रवाल से जब यह कहा गया कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तो अच्छा काम कर रहे हैं और यूपी में कानून व्यवस्था की स्थिति भी अच्छी है। तो इसके जवाब में उन्होंने कहा कि सीएम योगी के कामकाज और उनकी मंशा पर कोई सवाल नहीं है। लेकिन शासन के जो अधिकारी हैं वे उनके आदेशों का पालन नहीं कर रहे हैं। इसलिए अधिकारियों को सजा के तौर पर वे उनका डिमोशन करेंगे।

प्रकाश चंद्र अग्रवाल के एजेंडे में कुछ और भी मामले

प्रकाश चंद्र अग्रवाल के एजेंडे में कुछ और भी मामले हैं। जिसमें लोगों को बंदरों की समस्या से निजात दिलाना। सरकारी कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाल करना, समान कार्य के लिए समान वेतन की नीति लागू करना, बुजुर्गों की पेंशन के लिए आय की अनिवार्यता समाप्त करना और नगर निगम के वाहनों में उत्तर प्रदेश सरकार लिखे जाने की परम्परा खत्म करने की मांग शामिल है। प्रकाश चंद्र अग्रवाल की बात करें तो वह समाजसेवी हैं और कई मामलों में कानूनी लड़ाई लड़ कर लोगों को न्याय भी दिला चुके हैं। इलाहाबाद हाईकोर्ट में दाखिल कई जनहित याचिकाओं में इन पर्सन बहस भी कर चुके हैं।

प्रकाश चंद्र अग्रवाल को सिरफिरा या दिमागी तौर पर कमजोर मान रहे लोग

धरना दे रहे प्रकाश चंद्र अग्रवाल को देखकर कई लोग उनकी बातों को मजाक में भी लेते हैं और उन्हें सिरफिरा या दिमागी तौर पर कमजोर भी मान रहे हैं। लेकिन प्रकाश चंद्र अग्रवाल का दावा है कि उनकी मांगें जायज हैं और संवैधानिक रूप से यह प्रावधान है कि एक दिन का मुख्यमंत्री उन्हें बनाया जा सकता है और यदि उन्हें मुख्यमंत्री बना दिया गया है निश्चित तौर पर सभी समस्याओं और भ्रष्टाचार को वे जड़ से खत्म कर देंगे।



Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story