TRENDING TAGS :
प्रमोद तिवारी का आरोप, 29 विधायकों की हॉर्स ट्रेडिंग में जुटी है BJP
लखनऊ: राज्यसभा के लिए प्रीति महापात्रा के निर्दलीय नामांकन के बाद कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने बीजेपी पर भ्रष्ट होने का आरोप लगाया है। तिवारी ने कहा है कि बीजेपी राजनीति में भ्रष्टाचार का पर्याय बन गई है और वह प्रीति को जिताने के लिए खरीद फरोख्त कर रही है।
एक की जीत के नंबर
-कांग्रेस नेता ने कहा कि बीजेपी ने प्रीति को जिताने के लिए 29 वोट खरीदने की तैयारी की है।
-बीजेपी सपोर्टेड इंडिपेंडेंट कैंडिडेट प्रीति महापात्रा के लिए 35 वोट चाहिए।
-बीजेपी के पास 41 विधायक हैं। एक कैंडिडेट पार्टी के सिंबल पर पहले से है।
दूसरे के लिए खरीद
-बीजेपी के पास 6 वोट बचेंगे जो दूसरे उम्मीदवार को नहीं जिता सकते।
-इसलिए प्रीति को जिताने के लिए बीजेपी 29 विधायकों की खरीद फरोख्त में जुटी है।
-तिवारी ने सवाल किया कि क्या यूपी के नेता बिकाऊ हैं, जो बीजेपी ने प्रीति को उतारा है।
-उनका दूसरा कैंडिडेट बुरी तरह हारेगा, लेकिन विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी का चेहरा जनता के सामने आ गया।