×

Pratapgarh News: जनपद स्तरीय दो दिवसीय कृषक गोष्ठी का सांसद ने किया उद्घाटन, बोले- PMFME योजना का लाभ उठाएं किसान

Pratapgarh News: उद्यान विभाग प्रतापगढ़ द्वारा राष्ट्रीय कृषि विकास-पान विकास योजना के अन्तर्गत जनपद स्तरीय दो दिवसीय कृषक गोष्ठी का तुलसी सदन में सांसद संगम लाल गुप्ता ने उद्घाटन किया।

Sanjay Pal Pratapgarh
Published on: 23 Feb 2023 3:33 PM GMT
MP inaugurated the two-day farmers meeting, said - farmers should take advantage of the PMFME scheme
X

प्रतापगढ़: दो दिवसीय कृषक गोष्ठी का सांसद ने किया उद्घाटन, बोले- PMFME योजना का लाभ उठाएं किसान

Pratapgarh News: उद्यान विभाग प्रतापगढ़ द्वारा राष्ट्रीय कृषि विकास-पान विकास योजना के अन्तर्गत जनपद स्तरीय दो दिवसीय कृषक गोष्ठी का तुलसी सदन (हादीहाल) में सांसद संगम लाल गुप्ता ने उद्घाटन किया। इस अवसर पर सांसद द्वारा विभागीय स्टाल का अवलोकन भी किया गया। इस मौके पर सांसद ने जनपद-प्रतापगढ़ की पहचान आंवला के साथ पान की खेती एवं उद्यान विभाग द्वारा संचालित पीएमएफएमई योजना के अन्तर्गत स्माल इण्डस्ट्रीज लगाने पर प्रोजेक्ट का 35 प्रतिशत अधिकतम दस लाख रुपए के अनुदान का लाभ उठाने हेतु कृषकों को प्रेरित करते हुए उद्यान विभाग के कार्यक्रम को सराहा।

गोष्ठी में चैरसिया समाज के जिलाध्यक्ष शिव कुमार चैरसिया द्वारा पान की खेती में लगे हुए कृषकों की आर्थिक उन्नति हेतु सांसद से निवेदन किया गया कि चैरसिया समाज के लोग जिन तालाबों की मिट्टी एवं पानी का उपयोग पान की खेती में करते हैं उन तालाबों को चैरसिया समाज के लोगों के नाम पट्टा दिये जाने की व्यवस्था की जाये, जिस पर सांसद ने इस हेतु अपना भरपूर समर्थन एवं प्रयत्न करने का आश्वासन दिया।


पान उत्पादकों को तकनीकी जानकारी दी गई

गोष्ठी में डॉ0 अतुल यादव असिस्टेन्ट प्रोफेसर फ्रूट साइंस कालेज आफ हार्टिकल्चर एण्ड फारेस्ट्री आचार्य नरेन्द्र देव कृषि विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या ने पान उत्पादकों को तकनीकी जानकारी देते हुए सलाह दी कि अच्छा मूल्य पाने के लिए पान की ग्रेडिंग एवं पैकिंग का अच्छा स्तर अपनाया जाय। डॉ0 विपीन कुमार वैज्ञानिक सीमैप लखनऊ द्वारा पान उत्पादकों को गुणवत्तायुक्त, पान उत्पादन करने की तकनीकी जानकारी दी गयी। कृष्ण मोहन चैधरी उप निदेशक उद्यान, प्रयागराज मण्डल, प्रयागराज द्वारा पान की खेती में आ रही विभिन्न समस्याओं के निदान एवं पान की खेती से अधिक से अधिक आय प्राप्त करने के गुण बताये गये।

जिला उद्यान अधिकारी डॉ0 सीमा सिंह राणा द्वारा उद्यान विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के सम्बंध में जानकारी प्रदान की गयी। सांसद ने उद्यान विभाग द्वारा अनुदानित पावर टिलर अजय कुमार वर्मा, अनिल कुमार तिवारी विकास खण्ड-सांगीपुर, राम सूरत वर्मा विकास खण्ड-आसपुर देवसरा को वितरित किया तथा पीएमएफएमई योजनान्तर्गत अंशू गुप्ता भगेसरा प्रतापगढ़ को धनराशि रू0 15.00 लाख, क्रान्ति दूबे को रू0 22.50 लाख, सूर्यकान्त पाण्डेय को रू0 9.00 लाख एवं असगर अली को रू0 3.60 लाख का ऋृण स्वीकृति पत्र प्रदान किया।


जनपद के प्रगतिशील कृषकों सूरज वर्मा द्वारा उत्पादित शिमला मिर्च, अजय सिंह द्वारा उत्पादित शहद एवं पराग, संजय यादव द्वारा उत्पादित ब्रोकली को सांसद एवं अन्य अतिथियों को भेंट किया गया। कार्यक्रम का संचालन विजय किशोर उद्यान निरीक्षक खुशरूबाग प्रयागराज द्वारा किया गया। इस अवसर पर विधायक सदर के प्रतिनिधि आशीष कुमार मौर्य, उप कृषि निदेशक रघुराज सिंह, जिला कृषि अधिकारी अश्वनी सिंह उपस्थित रहे।

सुरेश कुमार चैरसिया प्रधान सेतापुर, शिव कुमार चैरसिया जिलाध्यक्ष चैरसिया समाज, माता प्रसाद चैरसिया, सुरेश कुमार चैरसिया, प्रदीप कुमार चैरसिया रामपुर बेला, राजेन्द्र प्रसाद चैरसिया सेतापुर आदि के साथ-साथ लगभग 225 पान उत्पादक कृषकों द्वारा गोष्ठी में प्रतिभाग किया गया। गोष्ठी के आयोजन में योजना प्रभारी इन्द्रमणि यादव, नौशाद अहमद प्रधान सहायक, राज कुमार स0उ0नि0, सत्य भान सिंह स0उ0नि0, सुरेन्द्र कुमार स0उ0नि0, अरविन्द कुमार सिंह एवं वीरेन्द्र नारायण लाल एवं उद्यान विभाग के समस्त कर्मचारी द्वारा उपस्थित रहकर गोष्ठी को सम्पन्न कराया गया।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story