TRENDING TAGS :
दारोगा को कुचलने की कोशिश, 24 घंटों में एक्शन, इनामी आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार
जिले के अपर पुलिस अधीक्षक (ASP) विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया की मुठभेड़ के दौरान पकड़ा गया आरोपी सलमान प्रतापगढ़ का वांछित हिस्ट्रीशीटर अपराधी है।
रायबरेली: उत्तर प्रदेश के रायबरेली में शनिवार रात क्राइम ब्रांच और डीह पुलिस ने प्रतापगढ़ जिले के ईनामी बदमाश को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। बीते शुक्रवार को उक्त बदमाश ने चेकिंग के दौरान दरोगा को कुचलने का प्रयास किया था जिसमें दरोगा घायल हो गए थे।
ये भी पढ़ें:कासगंज कांड का मुख्य आरोपी मोती सिंह एनकाउंटर में ढेर, सिपाही की हत्या में था वांटेड
raebareli-matter (PC: social media)
सलोनडीह रोड पर कोल गांव के पास हुई मुठभेड़
जिले के अपर पुलिस अधीक्षक (ASP) विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया की मुठभेड़ के दौरान पकड़ा गया आरोपी सलमान प्रतापगढ़ का वांछित हिस्ट्रीशीटर अपराधी है। डीह थाना क्षेत्र के सलोन डीह रोड पर कोल गांव के पास पुलिस की सलमान से मुठभेड़ हुई जिसमें अपराधी सलमान पुलिस गोली से घायल हो गया। उन्होंने बताया कि पुलिस मुठभेड़ में घायल सलमान ने ही शुक्रवार को वाहन चेकिंग के दौरान डीह थाने के दरोगा अशोक पाल पर बाइक चढ़ा दी थी। जिससे दरोगा गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
ये भी पढ़ें:गुजरात निकाय चुनाव की वोटिंग शुरू, मतदान केंद्रों पर दिखी लंबी कतारें
raebareli-matter (PC: social media)
बदमाश पर प्रतापगढ़ में दर्ज है हत्या का प्रयास, लूट और चोरी का केस
उन्होंने बताया कि इस घटना के बाद से ही पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम उसकी की तलाश कर रही थी। पुलिस लगातार अपने मुखबिरों के माध्यम से सलमान की तलाश में जुटी थी कि वह कोल गांव के पास पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस को देखकर उसने भागने की कोशिश की जिससे पुलिस ने उसके पैर पर गोली मारी और वह घायल हो गया। घायल अवस्था मे बदमाश सलमान को लेकर पुलिस टीम जिला अस्पताल इलाज के लिए पहुंची जहां वह खतरे से बाहर है। एएसपी ने बताया की सलमान प्रतापगढ़ के रानीगंज का रहने वाला है, वहां पर उसके ऊपर हत्या का प्रयास, लूट और चोरी के मामले दर्ज हैं।
रिपोर्ट- नरेन्द्र सिंह
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।