×

Pratapgarh News: एंटी करप्शन की टीम ने राजस्व निरीक्षक को रंगे हाथ घूस लेते हुए धर दबोचा, कार्रवाई करने में जुटी पुलिस

Pratapgarh News: बताए हुए स्थान पर एंटी करप्शन की टीम ने पहुंचकर रंगे हाथ पैसा लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद राजस्व कर्मचारी डर गया कोतवाली प्रभारी अर्जुन सिंह ने उसे अपनी गाड़ी में बैठ कर कोतवाली लेकर आए ।

Sanjay Pal Pratapgarh
Published on: 10 March 2025 10:05 PM IST
Anti corruption team arrest revenue inspector taking bribes Pratapgarh News in hindi
X

एंटी करप्शन की टीम ने राजस्व निरीक्षक को रंगे हाथ घूस लेते हुए धर दबोचा (Photo- Social Media)

Pratapgarh News: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले से बड़ी खबर है जहां एंटी करप्शन की टीम ने एक राजस्व निरीक्षक को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पड़ा है। जिससे कि घूसखोरी की पोल खुल गई। आरोपी राजस्व निरीक्षक प्रदीप कुमार दुबे को श्री राम तिराहे के दिनेश मेडिकल स्टोर के सामने पांच हजार रूपए का रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ लिया जिससे कि हड़कंप मच गया।

ऐसे बनाया गया प्लान

बताया जा रहा है कि जमीन की पत्थर नशा करने के लिए राजस्व निरीक्षक के द्वारा युसूफ खान से पांच हजार रुपए की डिमांड की गई थी। जहां यूनुस ने तंग आकर राजस्व निरीक्षक की शिकायत एंटी करप्शन की टीम से फोन पर कर दी और उनसे बताया कि मुझे राजस्व का एक कर्मचारी पत्थर नशा करने की के लिए पांच हजार रुपए का डिमांड कर रहा है जिसकी बात एंटी करप्शन की टीम ने सतर्क हो गई और यूसुफ से बोल दिया कि जिस जगह पैसा देना है उसे जगह को मुझे भी शेयर करना।

बताए हुए स्थान पर एंटी करप्शन की टीम ने पहुंचकर रंगे हाथ पैसा लेते हुए गिरफ्तार कर लिया इसके बाद राजस्व कर्मचारी डर गया कोतवाली प्रभारी अर्जुन सिंह ने उसे अपनी गाड़ी में बैठ कर कोतवाली लेकर आए हैं। पुलिस राजस्व निरीक्षक से पूछताछ कर रही है।


जिले में चर्चा का विषय बनी ये घटना

जहां उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजने की तैयारी में एंटी करप्शन की टीम सहित पुलिस लगी हुई है सरकार जहां घूस लेने वाले अधिकारियों के खिलाफ सक्त करवाई करने का निर्देश दिया है तो वहीं जिले के लेखपाल अपने कारनामों से बाज नहीं आ रहे पिछले 6 महीने पहले एक ऐसे ही लेखपाल को एंटी करप्शन ने घूस लेते हुए पकड़कर सलखो के पीछे भेजा था राजस्व कर्मचारी की इस हरकत के बाद से शर्म सार हो गया है राजस्व निरीक्षक का विभाग वहीं जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है।

वहीं बताया जा रहा है कि प्रदीप कुमार दुबे वर्तमान में सुल्तानपुर जामताली, और पृथ्वी का क्षेत्र के राजस्व निरीक्षक है, साथ ही वह सारी भारत राय तहसील रानीगंज प्रतापगढ़ का कार्यवाहक भी है, आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के 2018 की धारा 7 के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी के खिलाफ नगर कोतवाली में प्राथमिक दर्ज किया गया है।


पुलिस ने बताया

क्षेत्राधिकारी नगर शिवनारायण वैश ने बताया कि "जीरो टॉलरेन्स नीति के तहत भ्रष्टाचार के विरुद्ध कार्यवाही के क्रम में भ्रष्टाचार निवारण संगठन के प्रयागराज यूनिट द्वारा थाना कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत श्रीराम तिराहे के पास, पीडित से रू0 5,000/- रिश्वत लेते हुए प्रदीप कुमार दूबे सम्प्रति राजस्व निरीक्षक क्षेत्र सुल्तानपुर, जामताली, पृथ्वीगंज एवं कार्यवाहक क्षेत्र सराय भरतराय तहसील रानीगंज, प्रतापगढ़ को रंगे हाथ गिरफ्तार कर थाना कोतवाली नगर में अभियोग पंजीकृत किया गया है।"

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story