×

Pratapgarh News: भाजपा विधायक के बेटे पर दलितों की जमीन पर जबरन कब्जे का आरोप, वीडियो वायरल

Pratapgarh News: सदर विधायक के बेटे पिंटू मौर्य ने अपनी स्कॉर्पियो से दर्जनों लोगों के साथ दलित की जमीन पर कब्जा करने की नीयत से पहुंच कर उन्हें धमकाया है।

Sanjay Pal Pratapgarh
Published on: 5 Nov 2024 10:09 PM IST
BJP MLAs son on Dalits land Allegation of forcible occupation
X

भाजपा विधायक के बेटे पर दलितों की जमीन पर जबरन कब्जे का आरोप: Photo- Social Media

Pratapgarh News: प्रतापगढ़ से बड़ी खबर है जहां सबका साथ सबका विकास की दावा करने वाली योगी सरकार की भाजपा विधायक के बेटे के कारनामे से जमकर किरकिरी हो रही है। सदर विधानसभा के भाजपा के विधायक राजेंद्र मौर्य के बेटे पिंटू मौर्य पर दलितों की जमीन कब्जा करने का आरोप लगा है। दलितों ने विधायक के बेटे पर जमीन कब्जा करने का गंभीर आरोप लगाया है।

सदर विधायक के बेटे पिंटू मौर्य ने अपनी स्कॉर्पियो से दर्जनों लोगों के साथ दलित की जमीन पर कब्जा करने की नीयत से पहुंच कर उन्हें धमकाया है। जहां पुलिस की मौजूदगी में दलितों को जबरन घर से बाहर निकाल कर ताला बंद करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह पूरा मामला नगर कोतवाली इलाके के बेनीपुर गांव का है।

पीड़ित परिवार ने एसपी से की शिकायत

पीड़ित परिवार के लोगों ने मामले की शिकायत एसपी कार्यालय पहुंचकर एसपी अनिल कुमार से की है, एसपी ने मामले की जांच कर आवश्यक विधि कार्रवाई करने की बात कही है। सत्ता के नशे में चूर विधायक के बेटे के कारनामे से विपक्षी भी अब सवाल खड़े कर रहे हैं, पहले भी इन पर जमीन कब्जा करने का आरोप लग चुका है।

सदर विधायक के बेटे किसी न किसी मामले में मीडिया में सुर्खियों में बने रहते हैं। विधायक के बेटे की इस कारनामे की वजह से भाजपा की भी जमकर किरकिरी हो रही है, फिलहाल इस विषय पर भाजपा के जिला अध्यक्ष समेत कोई नेता बोलने को तैयार नहीं है। पुलिस मामले की जांच कर विधि कार्रवाई करने की बात कर रही है।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story