×

Pratapgarh News: बस ड्राइवर और पुलिस के बीच कहासुनी, पुलिस पर लगा बस का शीशा तोड़ने का आरोप, वीडियो वायरल

Pratapgarh News: बस ड्राइवर ने पुलिस पर बस की खिड़की का शीशा तोड़ने का गंभीर आरोप लगाया है। वहीं, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधिकारियों ने सफाई देते हुए ड्राइवर के आरोपों को निराधार बताया है।

Sanjay Pal Pratapgarh
Published on: 10 Feb 2025 9:17 PM IST
Pratapgarh News
X

bus driver accused police was breaking bus glass (Photo: Social Media)

Pratapgarh News : प्रतापगढ़ में एक बस ड्राइवर और पुलिसकर्मियों के बीच कहासुनी होती दिख रही है। बस ड्राइवर ने पुलिस पर बस की खिड़की का शीशा तोड़ने का गंभीर आरोप लगाया है। वहीं, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधिकारियों ने सफाई देते हुए ड्राइवर के आरोपों को निराधार बताया है।

क्या है पूरा मामला?

प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ से श्रद्धालुओं को लेकर एक बस प्रतापगढ़ के नगर कोतवाली इलाके के भूफिया मऊ से रायबरेली रोड की ओर जा रही थी। इसी दौरान पुलिस ने बस को रोककर बताया कि आगे ट्रैफिक ज्यादा होने के कारण रास्ता डायवर्ट किया गया है, लेकिन बस ड्राइवर पुलिस के निर्देश को अनदेखा करते हुए उसी रास्ते पर जाने की जिद पर अड़ गया।

पुलिसकर्मियों ने ड्राइवर को समझाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं माना और पुलिसकर्मियों से बहस करने लगा। इसी दौरान ड्राइवर ने पुलिस पर लाठी मारकर बस की खिड़की का शीशा तोड़ने का आरोप लगाया।

वायरल वीडियो से मचा हड़कंप

बस के परिचालक ने पूरी बातचीत का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो में परिचालक यह कहते हुए सुना जा सकता है कि "मेरी बस की खिड़की का शीशा पुलिस वालों ने डंडा मारकर तोड़ा है।" इस वीडियो के वायरल होते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया।

पुलिस की सफाई

वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने जांच की और घटना पर अपना पक्ष रखा। अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गेश सिंह ने बताया कि बस ड्राइवर नशे की हालत में था और उसने खुद ही खिड़की का शीशा तोड़ा, फिर पुलिस पर आरोप लगाने लगा। पुलिसकर्मियों ने उसे समझा-बुझाकर बस को किनारे खड़ा करवाया, जिससे जाम को हटाया जा सका।

उन्होंने आगे कहा कि "वायरल वीडियो में कहीं भी पुलिसकर्मियों द्वारा बस ड्राइवर के साथ बदसलूकी नहीं की गई है। अगर किसी को पुलिस से कोई शिकायत है तो वह पुलिस कार्यालय में आकर शिकायत दर्ज करा सकता है।"

अब आगे क्या?

फिलहाल पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है और वीडियो की सत्यता की पुष्टि करने में जुटी है। वहीं, स्थानीय लोग और सोशल मीडिया यूजर्स इस मामले पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। पुलिस के अनुसार, अगर ड्राइवर ने झूठा आरोप लगाया है तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई हो सकती है।



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story