×

Pratapgarh News: कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा- 'पूंजीपतियों के लाभ के लिए बैकों को सीमित दायरें में रखने का प्रयास कर रही मोदी सरकार'

Pratapgarh News: बैठक में राज्य सभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि 'मोदी सरकार का किसानों से कर्ज माफी का वायदा तो बट्टे खाते में चला ही गया।'

Sanjay Pal Pratapgarh
Published on: 24 March 2025 9:07 PM IST
Congress leader Pramod Tiwari Statement at Modi government Pratapgarh News in Hindi
X

कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी का स्वागत करते कांग्रेस कार्यकर्ता (Photo- Social Media)

Pratapgarh News: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के लालगंज स्थिति कैम्प कार्यालय पर सोमवार की शाम हुई कांग्रेस कार्यकर्ताओं की संगठनात्मक बैठक में पार्टी के द्वारा संचालित अभियानों पर मंथन हुआ। बैठक में जिला काग्रेस कमेटी के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष डॉ0 नीरज त्रिपाठी का कार्यकर्ताओं की ओर से स्वागत भी किया गया। बैठक में राज्य सभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि 'मोदी सरकार का किसानों से कर्ज माफी का वायदा तो बट्टे खाते में चला ही गया।'

उन्होने कहा कि 'अब वह बैकों को भी संशोधन एक्ट के जरिए चुनिन्दा पूंजीपतियों के लाभ के लिए सीमित दायरें में रखना चाहती है।' उन्होने कहा कि 'इन्दिरा गांधी ने बैकों का राष्ट्रीय करण जनता के लिए बैकों का दरवाजा खोलने के लिए किया था।' कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने कहा कि सम्भल हिंसा की आड़ में प्रदेश की भाजपा सरकार वहां समरसता का माहौल बिगाड़ रही है।'

नवनियुक्त जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष का हुआ स्वागत

बैठक में पार्टी कार्यकर्ताओं की ओर से नवनियुक्त जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ0 नीरज त्रिपाठी व राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी का पार्टी कार्यकर्ताओं ने माल्यर्पण कर स्वागत किया। राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने डॉ0 नीरज को संघर्षशील बताते हुए उनके मनोनयन को लेकर सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी व प्रदेश अध्यक्ष अजय राय एवं राष्ट्रीय प्रभारी अविनाश पाण्डेय के प्रति आभार जताया। बैठक की अध्यक्षता ब्लाक अध्यक्ष केडी मिश्रा व संचालन मीडिया प्रभारी ज्ञान प्रकाश शुक्ल ने किया।

इस मौके पर उपस्थित रहे

इस मौके पर कांग्रेस सेवादल के जिलाध्यक्ष महेन्द्र शुक्ला, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रेम शंकर द्विवेदी, इम्तियाज अहमद, हलीम खान, रामरतन तिवारी, सलमान खान , ब्लाक प्रमुख अमित सिंह पंकज , चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी, अभिनव शुक्ला, छोटे लाल सरोज आदि रहे।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story