×

Pratapgarh News: सिरफिरे आशिक ने शिक्षिका को उतारा मौत के घाट, पेट्रोल छिड़कर खुद को भी लगाई आग

Pratapgarh News: सूचना पर पहुंची पुलिस ने प्राइवेट शिक्षिका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं प्रेमी ने भी अपने आप के ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा लिया।

Sanjay Pal Pratapgarh
Published on: 30 Jan 2025 10:18 AM
Pratapgarh News: सिरफिरे आशिक ने शिक्षिका को उतारा मौत के घाट, पेट्रोल छिड़कर खुद को भी लगाई आग
X

सिरफिरे आशिक ने शिक्षिका को उतारा मौत के घाट  (photo: social media )

Pratapgarh News: प्रतापगढ़ जिले से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। कोहड़ोर थाना इलाके की लौली गांव इलाके से सनसनी खेज वारदात हुई जिसमें प्राइवेट स्कूल की शिक्षिका अपने घर से सुबह बच्चों को पढ़ने के लिए निकली हुई थी। उसे क्या पता था कि उसका आज का दिन परिवार वह उसके रिश्तेदारों के साथ आखरी मिलन है। हंसी खुशी घर से निकली ही थी कि अचानक सिर फिरे आशिक से मुलाकात हो गई और सूत्रों की माने तो दोनों में किसी बात को लेकर के कहा सुनी होने लगी। प्रेमी ने हाथ में पेट्रोल का डिब्बा लिया था, दोनों की बात इतनी बिगड़ गई कि पेट्रोल का तेल शिक्षिका पर डालकर आग लगा दिया। इसके बाद शिक्षिका ने चिल्लाते हुए गेहूं के खेत में अपनी जान बचाने के लिए भाग पड़ी लेकिन आग इतनी तेज थी कि उसे अपने कब्जे में ले लिया था। देखते-देखते वह जल गई और उसकी मौत हो गई।

पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव

सूचना पर पहुंची पुलिस ने प्राइवेट शिक्षिका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं प्रेमी ने भी अपने आप के ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा लिया। वह भी गंभीर रूप से झुलस गया है। गंभीर हालत में प्रेमी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि शिक्षिका की 2 मार्च की शादी होनी थी , इस घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।

वही इस सनसनी खेज वारदात को लेकर के पुलिस मामले की जांच पड़ताल घटनास्थल पर पहुंचकर कर रही है। इस घटना को लेकर के इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है। पिछले महीने एक प्रेमी युगल ने कोहडौर थाना अंतर्गत रहने वाली युवती ने प्रेमी और खुद को गोली मार कर मौत के हवाले कर दिया था। दूसरी बार एक तरफा प्यार में प्रेमी युगल ने घटना को अंजाम देकर सबको चौंका दिया।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story