×

Pratapgarh News: समाधान दिवस पर डीएम-एसपी ने सुनी शिकायतें, जल्द निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश

Pratapgarh News: पट्टी तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 160 फरियादी अपनी समस्याओं के निस्तारण के लिए उपस्थित हुए।

Sanjay Pal Pratapgarh
Published on: 17 March 2025 8:58 PM IST
DM SSP listened problems on Sampoorn Samadhan Divas Pratapgarh News in hindi
X

समाधान दिवस पर डीएम-एसपी ने सुनी शिकायतें, जल्द निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश (Photo- Social Media)

Pratapgarh News: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जनपद में जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी की अध्यक्षता में तहसील पट्टी में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। पट्टी तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 160 फरियादी अपनी समस्याओं के निस्तारण के लिए उपस्थित हुए जिनमें से राजस्व विभाग की 05 एवं विकास विभाग की 01 शिकायत इस प्रकृति की पायी गयी जिनका मौके पर निस्तारण कर दिया गया।

सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल प्राप्त 160 शिकायतों में से 86 शिकायतें राजस्व विभाग से, पुलिस विभाग से 26, विकास विभाग से 12, समाज कल्याण विभाग से 03, शिक्षा से 02, स्वास्थ्य विभाग से 01 एवं 30 अन्य विभागों से सम्बन्धित शिकायते प्राप्त हुई। पुलिस विभाग से सम्बन्धित शिकायतों को पुलिस अधीक्षक डा0 अनिल कुमार एवं विकास विभाग से सम्बन्धित शिकायतों को मुख्य विकास अधिकारी डा0 दिव्या मिश्रा द्वारा सुनी गयी।

जिलाधिकारी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिन-जिन विभागों से 2 या उससे कम शिकायतें आयी है वह सम्पूर्ण समाधान दिवस के उपरान्त मौके पर जाकर शिकायतों का निस्तारण करायें। उन्होने अधिकारियों को निर्देशित किया कि शासन की मंशा अनुरूप शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर गुणवत्तापूर्ण ढंग से ससमय किया जाये ताकि जनता को त्वरित और प्रभावी समाधान मिल सके। उन्होने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि वे सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों को गम्भीरता से लें और उनका गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करें। शिकायतों के निस्तारण में किसी भी तरह की लापरवाही न बरती जाये।

उन्होने निर्देशित करते हुये कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में आये जमीनी विवादों के शिकायतों को राजस्व और पुलिस टीम द्वारा मौके पर जाकर बिना किसी पक्षपात के उन शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण ढंग से किया जाये। कोई भी गरीब व्यक्ति किसी कल्याणकारी योजनाओं से वंचित न रहने पाये, इसका विशेष ध्यान दिया जाये। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी पट्टी तनवीर अहमद, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 ए0एन0 प्रसाद, परियोजना निदेशक डीआरडीए दयाराम यादव सहित जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

सम्पूर्ण सुरक्षा केन्द्र द्वारा ग्रामसभा कुकुवार में मिनी स्वास्थ्य कैम्प का आयोजन

प्रतापगढ़। उत्तर प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण सोसायटी लखनऊ के तत्वाधान सम्पूर्ण सुरक्षा केंद्र द्वारा विकास खण्ड पट्टी के ग्राम सभा कुकुवार में मिनी स्वास्थ कैंप का आयोजन किया गया जिसमें एचआईवी, एसटीआई के साथ सामान्य रोगियों की जांच, परामर्श व निःशुल्क दवा वितरण किया गया।


कैंप में एसटीआई व एचआईवी टेस्ट किट्स द्वारा जांचे एवं सामान्य दावा वितरण किया गया। कैंप में एसएसके प्रबंधक अमित कुमार सरकार ने बताया कि संपूर्ण सुरक्षा केंद्र उत्तर प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण सोसायटी लखनऊ द्वारा चलाया जा रहा है।

अब एक ही जगह में एच०आई०वी०, टीबी, एस०टी० व हेपेटाइटिस बी व सी की जांचे, परामर्श एवं निःशुल्क दावा व अठारह माह तक फॉलो किया जाएगा ताकि नेगेटिव क्लाइंट नेगेटिव ही रहे और पूर्ण रूप से स्वास्थ्य रहे। इस अवसर पर राहुल यादव परामर्श दाता ने बताया कि संपूर्ण सुरक्षा केंद्र अब आपके घर तक आके जांच कर रही हैं।

आप सभी इसमें भाग ले और स्वास्थ्य कैम्प का लाभ उठाएं। कैंप में डॉ अखिलेश जायसवाल, पूर्व ग्राम प्रधान रमाशंकर पांडेय, डॉ सलमा अजीज एलएमओ, डॉ बुशरा अनवर एलएमओ, डॉ राम कुमार सिंह एमओ, डॉ नागेंद्र यादव फिजिशियन, रूबी सिंह व अनीता एएनएम सहित मुहम्मद सर्वर, मो० वसीम सिद्दिकी अरुण कुमार, आशा देवी, मालती संगीता देवी, सुमन देवी, कर्म देवी, सुमन मिश्रा, प्रिया पांडेय, अर्चना श्रीवास्तव, इंद्र प्रताप सिंह, बसंत लाल पांडे, प्रशांत सिंह, राजेश पांडे, सोना देवी, आरती पांडेय, अंतिमा आदि उपस्थित रहे।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story