×

Pratapgarh News: बैंक खातों से पैसा उड़ाने वाले गिरोह का भंडाफोड़, सरगना समेत दो ठग गिरफ्तार

Pratapgarh News: पुलिस की जांच में सामने आया है कि आरोपियों ने डिजिटल उपकरणों, जैसे फिंगर स्कैनर और लैपटॉप का इस्तेमाल कर बड़ी चालाकी से लाखों रुपये ट्रांसफर किए।

Sanjay Pal Pratapgarh
Published on: 9 Dec 2024 8:31 PM IST
Pratapgarh News
X

Pratapgarh News

Pratapgarh News: बैंक खातों से पैसा उड़ाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। सरगना समेत दो ठग गिरफ्तार किये गए हैं। पुलिस ने अनिल कुमार और प्रेम पाल को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। बैंक खातों में मोबाइल नंबर बदलकर ठगों ने 2.28 लाख एक व्यक्ति के खाते से निकाल कर ठगी की थी। खाता धारकों की जानकारी चुराकर यूपीआई आईडी बनाकर रुपये उड़ाते थे।

गिरफ्तार आरोपी यूनियन बैंक के बिजनेस करेस्पॉडेंट बीसी के रूप में काम करते थे। पुलिस ने लैपटॉप, फिंगर स्कैनर और अन्य दस्तावेज बरामद किये हैं। दोनों ठग पीलीभीत जनपद के रहने वाले हैं। साइबर थाने की टीम ने की नगर कोतवाली क्षेत्र से गिरफ्तारी की है।

पुलिस की जांच में सामने आया है कि आरोपियों ने डिजिटल उपकरणों, जैसे फिंगर स्कैनर और लैपटॉप का इस्तेमाल कर बड़ी चालाकी से लाखों रुपये ट्रांसफर किए। गिरोह ने यूनियन बैंक के बिजनेस करेस्पॉन्डेंट (बीसी) के रूप में अपनी पहचान का गलत फायदा उठाया। पुलिस ने इनके पास से लैपटॉप, फिंगर स्कैनर और अन्य दस्तावेज बरामद किए हैं।

कैसे देते थे वारदात को अंजाम ?

गिरोह के सदस्य बैंक के बिजनेस करेस्पॉन्डेंट होने के कारण खाताधारकों की जानकारी तक पहुंच रखते थे,गिरफ्तार ठग बैंक सर्वर के माध्यम से उन खातों की जानकारी चेक करते थे जिनमें बड़ी धनराशि जमा होती थी,इन खातों में धोखे से अपने या अपने साथी दोस्त के मोबाइल नंबर लिंक करा लेते थे, मोबाइल नंबर बदलने के बाद, खाते से जुड़ी यूपीआई आईडी बनाकर पैसे ट्रांसफर कर लेते थे, डिजिटल उपकरणों, जैसे फिंगर स्कैनर और लैपटॉप की मदद से खाते का उपयोग कर पैसे निकाल लेते थे,पुलिस ने इनके पास से एक अदद लैपटॉप, एक अदद फिंगर स्कैनर डिवाइस, एक अदद एटीएम कार्ड, एक अदद पासबुक, एक अदद पैनकार्ड बरामद किया है।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story