×

Pratapgarh News: सहकार भारती ने नवरात्रि के पावन अवसर पर किया हरिशंकरी पौधरोपण, संरक्षण की भी हुई विशेष व्यवस्था

Pratapgarh News: उत्तर प्रदेश के जनपद प्रतापगढ़ में पौराणिक हरिशंकरी पौधरोपण अभियान को लेकर आज नवरात्रि स्थापना दिवस के पावन अवसर पर सहकार भारती पौधरोपण किया गया । राष्ट्रीय प्रमुख जल अभियान लोक भारती कैप्टन सुभाष ओझा मौजूद रहे।

Network
Newstrack Network
Published on: 15 Oct 2023 10:24 PM IST
Pratapgarh News: सहकार भारती ने नवरात्रि के पावन अवसर पर किया हरिशंकरी पौधरोपण, संरक्षण की भी हुई विशेष व्यवस्था
X

Pratapgarh News: उत्तर प्रदेश के जनपद प्रतापगढ़ में पौराणिक हरिशंकरी पौधरोपण अभियान को लेकर आज नवरात्रि स्थापना दिवस के पावन अवसर पर सहकार भारती पौधरोपण किया गया । हरिशंकरी की स्थापना के पावन अवसर पर राष्ट्रीय प्रमुख जल अभियान लोकभारती सुभाष ओझा बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे । कार्यक्रम चकबनतोड़ न्यायपंचायत के पूरे ओझा में किया गया ।

बता दें कि संयोजक डीके शर्मा के निर्देशन में सहसंयोजक न्यायपंचायत चकबनतोड़ विवेक ओझा नें हरिशंकरी पौधरोपण का अयोजन किया । जिसमें सहकार भारती की जिला इकाई के साथ सदर इकाई मुख्य भूमिका में रही । जिसमें अध्यक्ष भास्कर शर्मा , उपाध्यक्ष आलोक आजाद , संगठन प्रमुख मनीष सिंह, राहुल सिंह, सदर इकाई से अध्यक्ष राजेश शुक्ला, उपाध्यक्ष सुनील शुक्ला, महामंत्री मनीष सिंह नें हरिशंकरी पौधरोपण वैज्ञानिकी तकनीकी के अनुरूप स्थापित करवाया और उसके संरक्षण की व्यवस्था बनाई ।

हरिशंकरी पौधों का रोपण करें और पितरों का तर्पण करें

जनपद में विभिन्न विकास खण्डों के डार्क जोन होने को लेकर कैप्टन सुभाष ओझा ने बताया कि हरि शंकरी पौधरोपण से 250 मीटर तक जलस्तर ऊपर आ जाता है ऐसे में जबकि पौराणिक मान्यताओं के अनुसार पीपल में भगवान विष्णु, बरगद में भगवान शंकर तथा पाकड़ में ब्रह्मा जी का निवास होता है । ऐसे में अधिक से अधिक हरिशंकरी पौधों का रोपण करें और पितरों का तर्पण करें ।

इस दौरान सचिन, विपुल, प्रकाश, नितिन, प्रदुम्न ओझा समेत क्षेत्रीय लोगों के साथ संरक्षक रामअवध यादव तथा आरएसएस प्रचारक अशोक शर्मा की उपस्थित से लोगों में जबरदस्त उत्साहवर्धन हुआ ।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story