×

Pratapgarh News: खेत में संदिग्धावस्था में मिली होमगार्ड जवान की लाश, हत्या की आशंका

Pratapgarh News:जेठवारा थाना क्षेत्र के बिकरा गांव में होमगार्ड शिवराम पटेल का संदिग्ध परिस्थितियों में शव घर से महज 300 मीटर की दूरी पर एक खेत से बरामद किया गया।

Shishumanjali kharwar
Published on: 25 March 2025 5:49 PM IST
pratapgarh news
X

pratapgarh news

Pratapgarh News: जिले के जेठवारा थाना खेत्र में मंगलवार को उस समय सनसनी फैल गयी। जब इलाके के एक खेत में होमगार्ड जवान का संदिग्धावस्था में शव बरामद किया गया। लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। होमगार्ड जवान की हत्या के बाद परिजन बेहाल हैं। वहीं गांव के लोगों में इस घटना को लेकर आक्रोश व्याप्त है।

जानें पूरा मामला

मिली जानकारी के अनुसार जेठवारा थाना क्षेत्र के बिकरा गांव में होमगार्ड शिवराम पटेल का संदिग्ध परिस्थितियों में शव घर से महज 300 मीटर की दूरी पर एक खेत से बरामद किया गया। परिजनों के मुताबिक सोमवार को शिवराम बाघराय थाने में ड्यूटी के लिए जाने के लिए बोलकर घर से निकले थे। लेकिन वह देर रात तक घर नहीं लौटे। इस दौरान घरवालों ने शिवराम को काफी बार फोन भी किया। लेकिन फोन रिसीव नहीं हुआ।

परिजनों ने थाने पहुंचकर शिवराम के बारे में पूछताछ की तो पता चला कि वह काफी समय पहले निकल चुके हैं। इसके बाद परिजनों को अनहोनी की आशंका हुई। उन्होंने पहले तो शिवराम की काफी खोजबीन की। इसके बार थाने में पुलिस को जानकारी दी। सूचना पाकर पुलिस भी होमगार्ड जवान की तलाश में जुट गयी। लेकिन कहीं भी पता नहीं चल सका। मंगलवार को कुछ राहगीरों ने खेत में शव पड़े होने की सूचना पुलिस को दी।

जब पुलिस मौके पर पहुंची तो शव की शिनाख्त शिवराम पटेल के रूप में हुई। जानकारी होने के बाद परिजन भी दौड़े-दौड़े मौके पर पहुंच गये। हत्यारों ने शिवराम की हथौड़ी से कूंचकर हत्या की थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच पड़ताल में जुट गयी है। परिजनों ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या कर शव को खेत में फेंके जाने की आशंका जतायी है। वहीं इस घटना को लेकर गांव में तनाव व्याप्त है।

Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story