×

Pratapgarh News: परिवहन विभाग मंत्री दयाशंकर सिंह ने बजट पर कहा- 'आय बढ़ेगी, रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे'

Pratapgarh News: दयाशंकर सिंह ने कहा कि "योगी-मोदी डबल इंजन की सरकार भारत देश को विकसित करने का 2047 का लक्ष्य पूरा करेगी। उन्होंने यूपी बजट के बारे में बताया कि यह बजट मध्यम वर्ग के परिवारों को बड़ी राहत देने वाला साबित होगा।

Sanjay Pal Pratapgarh
Published on: 23 Feb 2025 6:03 PM IST
Minister Dayashankar Singh says on budget employment opportunities will increase Pratapgarh News in Hindi
X

मंत्री दयाशंकर सिंह ने बजट पर कहा- 'आय बढ़ेगी, रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे' (Photo- Social Media)

Pratapgarh News: उत्तर प्रदेश के जनपद प्रतापगढ़ जिले में अफीम कोठी सभागार में बजट गोष्ठी का आयोजन हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह, विधायक राजेंद्र मौर्य, पूर्व विधायक धीरज ओझा पूर्व सांसद संगम लाल गुप्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता आशीष श्रीवास्तव, संचालन कार्यक्रम संयोजक आशुतोष त्रिपाठी ने किया। परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह ने दीपप्रज्वलन और श्यामा प्रसाद मुखर्जी दीनदयाल उपाध्याय जी के चित्र पर माल्यार्पण कर विधिवत गोष्ठी का शुभारंभ किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दयाशंकर सिंह ने कहा कि "योगी-मोदी डबल इंजन की सरकार भारत देश को विकसित करने का 2047 का लक्ष्य पूरा करेगी। उन्होंने यूपी बजट के बारे में बताया कि यह बजट मध्यम वर्ग के परिवारों को बड़ी राहत देने वाला साबित होगा। उनकी आय बढ़ेगी, रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।


पॉलिटेक्निक में डिजिटल लाइब्रेरी का होगा शुभारंभ

विधायक राजेंद्र मौर्य ने कहा कि उत्तर प्रदेश की सरकार ने आवारा पशुओं के संरक्षण हेतु 2000 करोड़ का अतिरिक्त बजट दिया है, जिससे किसानों को भारी राहत मिलेगी। इसमें सभी विधानसभाओं में एक-एक उत्सव भवन और पॉलिटेक्निक में डिजिटल लाइब्रेरी का भी शुभारंभ शीघ्र ही होगा। पूर्व सांसद संगम लाल गुप्ता ने कहा बाईपास के बन जाने से इस कुंभ में प्रतापगढ़ जनपद को जाम के झाम से मुक्ति दिलाने का काम हुआ है शीघ्र अन्य बाईपास भी जनता को समर्पित होंगे।

कार्यक्रम में उपस्थित रहे

कार्यक्रम में ओमप्रकाश त्रिपाठी, अवधेश मिश्रा, हरिओम मिश्रा, राजेश सिंह, विक्रम सिंह, विजय मिश्रा, प्रमोद मिश्रा, अशोक सरोज, राम आश्रय पाल, अभिषेक वैश्य, नितिन केसरवानी,साधु दुबे रजत सक्सेना, पंकज सहित सैकड़ो गणमान्य जन उपस्थित रहे।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story