×

Pratapgarh News: चार दिन पहले हुई युवती की शादी, कल ससुराल से आई मायके, गोली मारकर बदमाश ने किया हत्या का प्रयास

Pratapgarh News: घायल अवस्था में युवती को परिजन निजी वाहन से मेडिकल कॉलेज अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसके उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए पुलिस ने प्रयागराज के लिए रेफर कर दिया है।

Sanjay Pal Pratapgarh
Published on: 19 Nov 2024 2:12 PM IST
Pratapgarh News: चार दिन पहले हुई युवती की शादी, कल ससुराल से आई मायके, गोली मारकर बदमाश ने किया हत्या का प्रयास
X

बदमाश ने किया गोली मारकर हत्या का प्रयास  (फोटो: सोशल मीडिया ) 

Pratapgarh News: प्रतापगढ़ से बड़ी खबर है। जहां घर के सामने खड़ी युवती को बदमाश ने मारी गोली लगने से युवती गंभीर रूप से घायल। घायल ज्योति को निजी वाहन से मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे परिजन, जहां डॉक्टर ने हालत गंभीर देखते हुए प्रयागराज मेडिकल कॉलेज किया रेफर किया । घटना की बात से इलाके में सनसनी फैल गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस के भी हाथ पांव फूल गए हैं।

पुलिस इस मामले को कई एंगल से जांच करने में जुटी हुई है। बताया जा रहा है कि कोहड़ौर थाना इलाके के मादफर पुर बाजार की रहने वाली एक युवती घर के पास खड़ी ही थी कि एक बदमाश आया और उस पर सीधा गोली मार दिया। इसके बाद युवती जमीन पर गिर गई और गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग भी एकत्रित हो गए। जहां बदमाश ने मौका पाकर फरार हो गया। खून से लथपथ युवती को देख परिजन के भी होश उड़ गए। घायल अवस्था में युवती को परिजन निजी वाहन से मेडिकल कॉलेज अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसके उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए पुलिस ने प्रयागराज के लिए रेफर कर दिया है।

चार दिन पहले हुई युवती की शादी

इस घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है। वहीं चर्चा यह भी है कि चार दिन पहले युवती की शादी हुई थी। कल ससुराल से मायके आई थी, जहां युवती को घर में ही गोली मार दी गई। शादी से नाराज प्रेमी द्वारा गोली मार कर हत्या के प्रयास की चर्चा की जा रही है। फिलहाल इस घटना को लेकर की पुलिस विभाग में भी हड़कंप मचा हुआ है। जहां पुलिस इस पूरे घटना को कई एंगल से जांच करने में जुटी हुई है। फिर हाल जिस तरीके से गांव के बीच में घुसकर युवती के ऊपर गोली मार कर हत्या करने का प्रयास आरोपी के द्वारा किया गया है। यह कहीं ना कहीं पुलिस के ऊपर भी सवालिया निशान खड़ा करता है। आखिर गोली मारने वाला आरोपी को पुलिस कब गिरफ्तार करती है, यह तो आने वाला समय ही बतायेगा।

फिलहाल पुलिस आरोपी को पकड़ने का दावा कर रही है। इस पूरे मामले पर पुलिस अभी जांच कर रही है कि युवती को किन परिस्थितियों में गोली मारी गई है अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। जांच करने के बाद ही पता चल पाएगा कि ऐसा आरोपी के द्वारा क्यों किया गया था।

क्या कहा एडिशनल एसपी ने ?

वही एडिशनल एसपी पूर्वी दुर्गेश सिंह ने बताया कि एक युवती घर से शौच के लिए निकली हुई थी। आज सुबह जहां उसके सिर पर धारदार हथियार से हमला किया गया। जिसमें युवती गंभीर रूप से घायल है। घायल युवती का मेडिकल कॉलेज प्रतापगढ़ से प्रयागराज के लिए डॉक्टर के द्वारा रेफर किया गया है। जहां उसका बेहतर उपचार चल रहा है। युवती की शादी बीते 15 तारीख को हुई थी। पुलिस पूरे मामले की छानबीन करने में डटी हुई है। इस पूरे प्रकरण को पुलिस खुलासा करने के लिए कई टीमें गठित किया गया है। फिलहाल इस पूरे मामले में गोली चलने की बात की जांच की जा रही है।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story