×

Pratapgarh News: गोली मार कर लूट करने वाले बदमाश से पुलिस की मुठभेड़, लुटेरा अतुल के पैर में लगी गोली

Pratapgarh News: पिता अतुल शुक्ला और बेटा अंश शुक्ला एक साथ लूट की घटना को अंजाम दिया करते थे। बेटा अंश शुक्ला कक्षा 9 का छात्र है।

Sanjay Pal Pratapgarh
Published on: 22 March 2025 10:37 AM IST
Pratapgarh News: गोली मार कर लूट करने वाले बदमाश से पुलिस की मुठभेड़, लुटेरा अतुल के पैर में लगी गोली
X

गोली मार कर लूट करने वाले बदमाश से पुलिस की मुठभेड़   (photo: social media )

Pratapgarh News: प्रतापगढ़ में पुलिस का ऑपरेशन लंगड़ा जारी है। लड़की को गोली मार कर लूट करने वाले बदमाश से पुलिस की मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में लुटेरा अतुल के पैर में गोली लगी है। गोली लगने से घायल लुटेरे को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया। वही लुटेरे अतुल के पास से लूट के 8600 रुपए, बाइक, तमंचा पुलिस ने बरामद किए। मुठभेड़ की सूचना पर एएसपी संजय रॉय मेडिकल कालेज पहुंचे जहां उन्होंने गिरफ्तार लुटेरे से पूछताछ की। लुटेरे अतुल शुक्ला के ऊपर लूट के तीन मुकदमे पहले से दर्ज है, जबकि वह लूट के मामले में फरार भी चल रहा था।

आपको बताते चले कि 13 मार्च शाम 4 बजे बाइक सवार दो बदमाशों ने होली पर घर बाइक से आ रहे भाई बहन को सड़क पर रोक लिया, जिसके बाद बहन का पर्स और मोबाइल लूट लिया। लूट के बाद बेखौफ बदमाशों ने बहन को हाथ में गोली भी मार दिया था, गोली लगने से वह घायल हो गई थी। इस बेखौफ तरीके से अतुल शुक्ला ने अपने बेटे के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया था। आज पुलिस चेकिंग के दौरान अतुल भागने लगा जिसके बाद पुलिस ने पीछा किया तो पुलिस पर ही फायरिंग कर दिया। जवाबी फायरिंग में लुटेरे अतुल के पैर में गोली लग गई, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। जबकि बेटा अंश शुक्ला अंधेरे का फायदा उठाकर फरार होने में कामयाब रहा।

लूट से मिले रुपए से खरीदी AC और इनवर्टर

पिता अतुल शुक्ला और बेटा अंश शुक्ला एक साथ लूट की घटना को अंजाम दिया करते थे। बेटा अंश शुक्ला कक्षा 9 का छात्र है और अपने पिता के साथ लूट की वारदातों को अंजाम दिया करता था। पुलिस के पूछताछ में पता चला कि होलिका दहन के दिन लड़की से लूट में लुटेरे पिता पुत्र को 60 हजार रुपए मिले थे। जिससे दोनों ने अपने घर के लिए AC और इनवर्टर खरीदें। हालांकि पिता को मुठभेड़ में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि बेटे की तलाश की जा रही है।

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story