TRENDING TAGS :
Pratapgarh News: होली से पुलिस ने की कड़ी कार्रवाई, अवैध शराब कारोबारियों को किया गिरफ्तार
Pratapgarh News: प्रतापगढ़ जिले में होली से पहले पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है। एसपी अनिल कुमार ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए थे कि शराब की दुकानों पर मिलावटखोरी के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएं। इसके तहत जिले भर में पुलिस ने विभिन्न बाजारों और गांवों में मुखबिरों की मदद से संदिग्धों की गिरफ्तारी की।
Pratapgarh News (Photo: Social Media)
Pratapgarh News: प्रतापगढ़ जिले में होली से पहले पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है। एसपी अनिल कुमार ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए थे कि शराब की दुकानों पर मिलावटखोरी के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएं। इसके तहत जिले भर में पुलिस ने विभिन्न बाजारों और गांवों में मुखबिरों की मदद से संदिग्धों की गिरफ्तारी की।

नवाबगंज थाना पुलिस ने एक वारंटी अभियुक्त मोहम्मद मुस्लिम को गिरफ्तार किया, जो कई मामलों में फरार था। पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी अपने घर पर छिपा हुआ है, जिसके बाद उसे धर दबोचा गया। आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया। वहीं, दिलीपपुर थाने की पुलिस ने हत्या के प्रयास के मामले में वांछित आरोपी रजनीश यादव को गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से पुलिस ने एक अवैध तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद किए। आरोपी पर पहले भी गंभीर धाराओं में मामला दर्ज था और उसे मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया गया।

जेठवारा पुलिस ने भी चेकिंग के दौरान चोरी की मोटरसाइकिल के साथ एक आरोपी सुधांशु पांडे उर्फ बिगड़ा सूट को गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से एक तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद हुए। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बाइक की चोरी का स्वीकार किया और उसे जेल भेज दिया गया।
लीलापुर पुलिस ने अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। पुलिस ने 90 लीटर कच्ची शराब और शराब बनाने के उपकरण के साथ दो आरोपियों रामकुमार और रामसेवक को गिरफ्तार किया। आरोपियों से पुलिस ने 400 किलो लहन भी जब्त कर नष्ट किया। एसपी अनिल कुमार ने कहा कि होली के त्यौहार के मद्देनजर पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है और आगे भी इस तरह की कठोर कार्रवाई जारी रहेगी। कानून तोड़ने वालों को सख्त सजा दिलवाने के लिए पुलिस पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।