×

Pratapgarh News: महाकुंभ के लिए प्रतापगढ़ पुलिस अलर्ट, ट्रैफिक मैनेजमेंट और सुरक्षा के कड़े इंतजाम

Pratapgarh News: प्रतापगढ़ के एसपी अनिल कुमार ने शहर की सड़कों पर अत्यधिक दबाव को कम करने के लिए ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों से निगरानी शुरू कर दी है।

Sanjay Pal Pratapgarh
Published on: 10 Feb 2025 10:57 PM IST
Pratapgarh
X

Pratapgarh police alert for Maha Kumbh strict traffic management and security arrangements (Photo: Social Media)

Pratapgarh News: प्रतापगढ़ में महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं की यात्रा सुगम और सुरक्षित बनाने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। जिले की पुलिस नियमित रोड डायवर्जन लागू कर रही है और हाईवे पर बैरिकेडिंग के जरिए गाड़ियों को सीधे प्रयागराज हाईवे की ओर भेजा जा रहा है, ताकि ट्रैफिक बाधित न हो।

ड्रोन और सीसीटीवी से हाईवे पर निगरानी

प्रतापगढ़ के एसपी अनिल कुमार ने शहर की सड़कों पर अत्यधिक दबाव को कम करने के लिए ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों से निगरानी शुरू कर दी है। साथ ही, मां बेल्हा देवी मंदिर और प्रतापगढ़ जंक्शन पर भी जीआरपी और पुलिस संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर बनाए हुए है।

श्रद्धालुओं को किया जा रहा जागरूक

प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुलिस लगातार जागरूकता अभियान चला रही है। ट्रेन से यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं को दरवाजे पर खड़े होकर यात्रा न करने और सुरक्षित तरीके से स्नान करने की हिदायत दी जा रही है।

सोशल मीडिया और कंट्रोल रूम से कड़ी निगरानी

पुलिस प्रशासन सोशल मीडिया और कंट्रोल रूम के माध्यम से भी सतर्कता बनाए हुए है। महाकुंभ में बढ़ती भीड़ को देखते हुए जिले के अधिकारी चौकसी बरत रहे हैं। अयोध्या से प्रयागराज जाने वाली सड़क पर जाम की समस्या न हो, इसके लिए पहले से विशेष पुलिस प्लानिंग तैयार की गई है।



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story