×

'हम कड़ी मेहनत करते हैं...परीक्षा के दिन पेपर हमें मोबाइल पर दिखता है', राहुल गांधी ने प्रतापगढ़ में भरी हुंकार

Bharat Jodo Nyay Yatra : राहुल गांधी बोले, 'हमें युवाओं ने बताया कि, हमने लाखों रुपए लगाकर पढ़ाई की, ताकि हमें नौकरी मिल सके। हम कड़ी मेहनत करते हैं, लेकिन परीक्षा के दिन पेपर हमें मोबाइल पर दिखता है। फिर पता चलता है कि पेपर लीक हो गया है'।

aman
Report aman
Published on: 19 Feb 2024 1:41 PM IST (Updated on: 19 Feb 2024 1:52 PM IST)
Bharat Jodo Nyay Yatra
X

प्रतापगढ़ में राहुल गांधी (Social Media) 

Bharat Jodo Nyay Yatra : कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की भारत जोड़ो न्याय यात्रा सोमवार (19 फरवरी) को उत्तर प्रदेश के प्रतपगढ़ पहुंची। यहां उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी पर एक बार फिर हमला बोला। राहुल ने कहा, कि 'वह (पीएम मोदी) जब पैदा हुए तो जनरल कैटेगरी में थे। वर्ष 2000 में उनकी कास्ट को ओबीसी (अन्य पिछड़ा वर्ग) में डाला गया। ये जो बात आपको बता रहा हूं, वह आपको हिंदुस्तान के टेलीविजन पर नहीं दिखेगा।'

सामान्य-ओबीसी-दलित के पास कितना धन?

राहुल बोले, सामान्य वर्ग के कितने गरीब, आदिवासी, दलित और ओबीसी के पास कितना धन है, यह नहीं पता। यह तब पता चलेगा जब इकोनॉमिक सर्वे होगा। कांग्रेस नेता ने कहा, सच्चाई तब सामने आएगी कि पिछड़ों के पास कितना धन है, अमीर जनरल कास्ट और अरबपतियों के पास कितना धन है, जिस दिन ऊपर लिख दिया जाएगा, उस दिन सारे के सारे बब्बर शेर जाग जाएंगे।'

'आपके प्रधानमंत्री को बजट की कोई समझ नहीं'

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा, 'प्रधानमंत्री मोदी बजट के बारे में कुछ नहीं जानते। इस देश के 90 लोग सरकार चलाते हैं। नरेंद्र मोदी के पास बैठे 90 लोग ही फैसला लेते हैं कि, बजट का पैसा कहां जाना है। आपके प्रधानमंत्री को इसके बारे में समझ नहीं है। वह सिर्फ भाषण देना जानते हैं। नफरत फैलाना जानते हैं। अदानी और अंबानी ने उन्हें वहां बैठाया है। सामान्य वर्ग के गरीब लोगों को भी उसका अधिकार नहीं दिया'।

रिपोर्टर से नाम पूछा...'इनके मालिक तय करेंगे, क्या दिखाना है

प्रतापगढ़ में अपनी यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने कुछ युवाओं से उनका नाम पूछा। वहां मौजूद कई मीडिया कर्मियों से भी उनके नाम पूछे। इसी बीच, राहुल ने रक्षा यादव नाम की एक रिपोर्टर से बात की। उन्होंने कहा, कि 'यह जो चाहती हैं, वह नहीं दिखा पाएंगीं। इनके मालिक तय करेंगे कि क्या दिखाना है। किसी बड़ी कंपनी में कोई दलित, ओबीसी या आदिवासी है क्या, बताइए? यह है तुम्हारी भागीदारी। अन्याय है यह, हर रोज तुम्हारे साथ अन्याय हो रहा है'।

...फिर पता चलता है कि पेपर लीक हो गया

राहुल गांधी ने अपनी यात्रा में युवाओं की समस्याओं को प्रमुखता से उठाया। उन्होंने कहा, 'युवा बताते हैं कि, हमने लाखों रुपए लगाकर पढ़ाई की, ताकि हमें नौकरी मिल सके। हम कड़ी मेहनत करते हैं, लेकिन परीक्षा के दिन पेपर हमें मोबाइल पर दिखता है। फिर पता चलता है कि पेपर लीक हो गया है।'

राम मंदिर के उद्घाटन में किसी मजदूर को आपने देखा?

कांग्रेस सांसद ने आगे कहा, 'राम मंदिर के उद्घाटन में अडानी का चेहरा दिखा। ऐश्वर्या और अमिताभ भी दिखे। क्या किसी किसान, मजदूर को आपने देखा? देश की राष्ट्रपति आदिवासी हैं, उनका आपने राम मंदिर में चेहरा देखा? क्यों नहीं देखा? मीडिया वाले कुछ भी कर लें, इस तूफान को अब नहीं रोका जा सकता। राहुल ने युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि, आज नहीं कल 73 प्रतिशत जग जाएगा।'

अमेठी के लिए हुए रवाना

राहुल गांधी प्रयागराज से भारत जोड़ो न्याय यात्रा का नेतृत्व करते हुए आज प्रतापगढ़ पहुंचे। लालगंज के सांगीपुर में लोगों को संबोधित करने के बाद वह अमेठी के लिए रवाना हो गए। उनके साथ यात्रा में वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी, इमरान प्रतापगढ़ी और अजय राय आदि मौजूद थे।

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story