×

Pratapgarh News: सीनियर महिला हॉकी प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ, विधायक और DM रहे मौजूद

Pratapgarh News: स्पोर्ट्स स्टेडियम में 12 से 16 फरवरी तक आयोजित होने वाली ओपन राज्य आमंत्रण सीनियर महिला हॉकी प्रतियोगिता का शुभारंभ आज विधायक सदर राजेन्द्र कुमार मौर्य, जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी, पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव की उपस्थिति में हुआ।

Sanjay Pal Pratapgarh
Published on: 12 Feb 2025 6:48 PM IST
Pratapgarh News
X

Senior women hockey competition inaugurated MLA and DM were present (Photo: Social Media)

Pratapgarh News: स्पोर्ट्स स्टेडियम में 12 से 16 फरवरी तक आयोजित होने वाली ओपन राज्य आमंत्रण सीनियर महिला हॉकी प्रतियोगिता का शुभारंभ आज विधायक सदर राजेन्द्र कुमार मौर्य, जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी, पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव की उपस्थिति में हुआ। इस अवसर पर, सभी अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और उनका हौसला बढ़ाया।

विधायक सदर राजेन्द्र कुमार मौर्य ने इस मौके पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खेलों को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने बताया कि हर गांव में खेल मैदान बनाए जा रहे हैं और ब्लॉक स्तर पर मिनी स्टेडियम का निर्माण हो रहा है। उनके अनुसार, गांव के प्रतिभाशाली खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपना नाम रोशन करें, इसके लिए उन्हें हर संभव समर्थन दिया जा रहा है।


जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी ने इस अवसर पर कहा कि खेल हमारे जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं, जो हमें मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ रखते हैं। उन्होंने कहा कि खेलों से न केवल अच्छे नागरिक बनते हैं, बल्कि नेतृत्व क्षमता और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना भी विकसित होती है। शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देने में खेलों का अहम योगदान है, और इसके लिए स्टेडियम के सुविधाओं को बेहतर बनाने के प्रयास किए जाएंगे।


पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार और भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव ने भी अपने विचार व्यक्त किए और खिलाड़ियों के प्रति अपनी शुभकामनाएं दी। इसके बाद प्रतियोगिता की शुरुआत लखनऊ और बिजनौर के बीच खेले गए पहले मैच से हुई, जो 1-1 की बराबरी पर समाप्त हुआ। दूसरे मैच में उत्तर पूर्व रेलवेज ने मऊ को एकतरफा हराया, और तीसरे मैच में लखनऊ छात्रावास ने गोरखपुर को मात दी।


कार्यक्रम का संचालन पूर्व रणजी ट्रॉफी खिलाड़ी आदित्य शुक्ला ने किया। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार वर्मा, जिला कुश्ती संघ के सचिव जय बहादुर, पूर्व अंतरराष्ट्रीय वॉलीबॉल प्रशिक्षक राम शिरोमणि सिंह, जिला व्यायाम शिक्षिका मंजू सिंह, अंतरराष्ट्रीय हैंडबॉल खिलाड़ी और प्रशिक्षक सचिन शुक्ला, जिला क्रिकेट के आयोजन सचिव दुर्गेश तिवारी, जिम ट्रेनर विक्रम सिंह सहित अन्य खेल अधिकारी और प्रशिक्षक उपस्थित रहे।


निर्णायक के रूप में खुर्शीद अली, जसीम, अब्दुल, आशा, कवि, शबनम, मधु, श्रेया, मेराज, और रश्मि सिंह का योगदान रहा। इस प्रतियोगिता ने उभरते हुए खिलाड़ियों को प्रेरित करने और उनके कौशल को प्रदर्शित करने का बेहतरीन मंच प्रदान किया है।



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story