×

Pratapgarh News: नरकंकाल मिलने से सनसनी, पहचान किसान शंकर लाल के रूप में हुई, परिजनों को हत्या की आशंका

Pratapgarh News| Murder Case| Crime News| UP Latest News| Today News in Hindi | Newstrack Samachar

Sanjay Pal Pratapgarh
Published on: 3 Nov 2024 7:30 PM IST
Pratapgarh News ( Pic- News Track)
X

Pratapgarh News ( Pic- News Track)

Pratapgarh News: प्रतापगढ़ में नरकंकाल मिलने से सनसनी फैली हुई है। नरकंकाल की पहचान शंकर लाल के रूप में हुई है। मामला लालगंज के सराय लालमती गांव में धान के खेत में वृद्ध का क्षत विक्षत कंकाल मिलने से जुड़ा है। जिससे हड़कंप मचा हुआ है। आठ दिन से लापता था मृतक। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस जांच में जुटी है।

बताया जा रहा है कि आठ दिन से गायब वृद्ध शंकर लाल का कंकाल धान के खेत में क्षत विक्षत मिलने से हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने धान की कटाई के दौरान कंकाल देखा, जिसके बाद घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। परिजनों ने कपड़े ,सैंडिल और घड़ी के आधार पर कंकाल की पहचान शंकर लाल के रूप में की। मृतक की गुमशुदगी की रिपोर्ट भी लिखी गयी थी। पुलिस ने कंकाल की पहचान होने पर अवशेषों को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है।

लालगंज कोतवाली के धारूपुर निवासी लाल शंकर लाल गौतम (60) बीती 26 अक्टूबर को अपने खेत से लापता हो गए थे। उनके परिवार के लोगों ने दो दिनों तक उन्हें हरसंभव स्थान पर खोजा, लेकिन जब कोई सुराग नहीं मिला, इसके बाद 28 अक्टूबर को लालगंज कोतवाली में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। शंकर लाल खेती-किसानी करके अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। उनकी पत्नी किसुवायिन और चार बेटे, एक बेटी है। जिनमें से तीन बेटों और एक बेटी की शादी हो चुकी है। आठ दिन बाद शंकर लाल का कंकाल धान के खेत में विखरा मिला। धान काटने गए लोगों ने देखा तो पुलिस को सूचना दी।

पुलिस के साथ ग्रामीण मौके पर पंहुचे गए। कंकाल की हड्डियां इधर उधर बिखरी देख आशंका जताई गई कि जंगली जानवरों के मांस खाने से सिर समेत शरीर की हड्डियां क़ई हिस्सों में बंट गयी है। मौके पर मिली सैंडल घड़ी व पैंट देखकर परिवार के लोगों ने कंकाल की पहचान शंकर लाल के रूप में की। परिवार के लोगों ने शंकर लाल के हत्या की आशंका व्यक्त की है। पुलिस कंकाल को पीएम के लिए भेजकर मामले की जांच में जुट गई है। अपर पुलिस अधीक्षक संजय रॉय ने बताया कि खेत में मिले कंकाल की पहचान हो गई है, पोस्टमार्टम कराया जा रहा है, जल्दी मामले का खुलासा किया जाएगा।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story