TRENDING TAGS :
Pratapgarh News: SP ने चार थाना अध्यक्षों किया पुलिस लाइन ट्रांसफर, दर्जन भर उप निरीक्षक का तबादला
Pratapgarh News: थाना अध्यक्षों के काम की रिपोर्ट एसपी को सौंप गई तो एसपी ने आज सुबह इन सभी थाना अध्यक्षों का स्थानांतरण पुलिस लाइन कर दिया।
Pratapgarh News: प्रतापगढ़ एसपी डॉक्टर अनिल कुमार का थाना अध्यक्षों के खिलाफ की बड़ी कार्रवाई की। चार थाना अध्यक्षों को एसपी ने चार थाना अध्यक्षों को पुलिस लाइन ट्रांसफर कर दिया है। इस स्थानांतरण के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। एसपी डॉक्टर अनिल कुमार के द्वारा इन सभी थाना अध्यक्षों का फीडबैक टीम के द्वारा लिया गया था। जिसमें थाना अध्यक्ष के कार्यशैली में लापरवाही पाई गई थी। जिसकी रिपोर्ट एसपी को सौंप गई तो एसपी ने आज सुबह इन सभी थाना अध्यक्षों का स्थानांतरण पुलिस लाइन कर दिया।
वहीं एसपी ने नए थाना अध्यक्षों को कमान सौंपा है। एसपी का उद्देश्य है कि हर थाना क्षेत्र में थाना प्रभारी एक्टिव मोड में काम करें और फरियादियों का निस्तारण जल्द हो। जिसको लेकर पुलिस विभाग में फेरबदल किया गया है। पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़, डॉ0 अनिल कुमार ने इन निरीक्षक /उप-निरीक्षक नागरिक पुलिस का स्थानान्तरण तात्कालिक प्रभाव से कर दिया है।
अभिषेक सिरोही थाना फतनपुर से थाना कोतवाली देहात, निरीक्षक उप राकेश कुमार राय क्राइम ब्रांच से थाना फतनपुर, दीप नारायण थाना पट्टी से थाना मानिकपुर, श्रवण कुमार सिंह थाना महेशगंज से प्रभारी क्राइम ब्रांच, आनंदपाल सिंह क्राइम ब्रांच से थाना दिलीपपुर ,सुभाष चौरसिया अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी कार्यालय से प्रभारी डीसीआरबी, सर्वेश कुमार सिंह प्रभारी चुनाव सेल से प्रभारी मॉनिटरिंग सेल, दिवाकर सिंह प्रभारी डीसीआरबी से वाचक, जयचंद भारती थाना मानिकपुर से पुलिस लाइन, पुष्पराज सिंह चिलबिला थाना कोतवाली नगर से थानाध्यक्ष महेशगंज, विवेक कुमार मिश्रा थानाध्यक्ष थाना दिलीपपुर से पुलिस लाइन, विनीत उपाध्याय थानाध्यक्ष थाना कोतवाली देहात से पुलिस लाइन, भृगुनाथ मिश्रा थाना बाघराय से थाना मानिकपुर, भाईलाल पुलिस लाइन से थाना फतनपुर।