TRENDING TAGS :
Pratapgarh News: न्यूज़ ट्रैक की खबर का हुआ असर, युवती से मारपीट करने वाला मुख्य आरोपी गिरफ्तार
Pratapgarh News: प्रतापगढ़ जिले में मुस्लिम समाज की एक युवती द्वारा दलित युवक से शादी करने पर परिजनों ने बेरहमी से उसकी पिटाई की थी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसे न्यूज़ ट्रैक की टीम ने प्रमुखता से दिखाया। खबर के असर से प्रशासन हरकत में आया और पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
Pratapgarh News: प्रतापगढ़ जिले में मुस्लिम समाज की एक युवती द्वारा दलित युवक से शादी करने पर परिजनों ने बेरहमी से उसकी पिटाई की थी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसे न्यूज़ ट्रैक की टीम ने प्रमुखता से दिखाया। खबर के असर से प्रशासन हरकत में आया और पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
कैसे हुई वारदात?
प्रतापगढ़ जिले के जेठवारा थाना क्षेत्र के ग्राम कुटिया की रहने वाली मुस्लिम युवती ने चार साल पहले दलित युवक से शादी कर ली थी। दोनों बाहर रहकर अपना जीवन बिता रहे थे। हाल ही में युवती अपने पति और बच्चों के साथ किसी मुकदमे में बयान दर्ज कराने के लिए गांव आई थी।
युवती के घर लौटने की खबर परिजन तक पहुंच गई और वे गुस्से में उसके घर आ धमके। पहले तो कहासुनी हुई, लेकिन इसके बाद लाठी-डंडे लेकर आए परिजनों ने युवती पर हमला कर दिया। इस दौरान उसे बुरी तरह से पीटा गया और बेहोशी की हालत में छोड़कर आरोपी फरार हो गए। इस अमानवीय घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।
न्यूज़ ट्रैक की खबर के बाद पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई
न्यूज़ ट्रैक ने इस घटना को प्रमुखता से दिखाया, जिसके बाद प्रतापगढ़ के एसपी अनिल कुमार ने मामले का संज्ञान लिया। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए तीन नामजद और तीन अज्ञात आरोपियों के खिलाफ जेठवारा थाने में मुकदमा दर्ज किया। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें गठित की गईं और मुखबिर की सूचना पर मुख्य आरोपी साबिर अली उर्फ रजाई को ग्राम शमशेरगढ़ से गिरफ्तार कर लिया गया।
अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रही युवती
हमले में गंभीर रूप से घायल युवती को परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत अब भी नाजुक बनी हुई है। डॉक्टरों की टीम लगातार उसकी स्थिति पर नजर बनाए हुए है।